वाराणसी12जनवरी25*महिला भूमिहार समाज का मकर संक्रान्ति का कार्यक्रम अस्सी पर मना।*
वाराणसी से प्राची राय के साथ नीलिमा राय की खास खबर।
वाराणसी । महिला भूमिहार समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम और मकर संक्रान्ति का त्योहार बजरा व नमो घाट पर हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती वंदना से किया गया।
बजरा और नमो घाट पर रंगारंग कार्यक्रम एकल नृत्य , अन्तांकक्षरी खेल हुआ।इसके बाद अस्सी घाट पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर गरीब महिलाये और जरूरतमंद बच्चों को दही-चूड़ा, तिलकुट, लाई, बिस्कुट, चॉकलेट ,ऊलेन कपड़े के साथ टोपी,मोजा,दस्ताना उपहार के तौर पर दिए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ,पूनम सिंह,प्राची राय,मंजुला चौधरी,किरन सिंह,नीलिमा राय ने योगदान दिया।
कार्यक्रम मे डा उषाकिरन राय रीता सिन्हा,शकुंतला राय,सरिता राय, बबिता राय,बंदना सिंह,अनिता राय,अंकिता, सबिता,सुमन सिंह,आशा राय,कविता,उमा राय आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियो का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्षंमी राय व पूनम सिह ने दिया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें