वाराणसी10दिसम्बर23*सर्जिकल माल ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी का भव्य उद्घाटन*
वाराणसी के अखरी बाईपास जीटी रोड पर खोली गई सर्जिकल माल ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फ्रेंचाइजी रविवार को शुरू हुई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी एवम विशिष्ट अतिथि सर्जिकल माल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन कमल महाजन और श्री मति मनु महाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि सर्जिकल माल ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो विगत 50 वर्ष से भारत में अस्पताल संबंधित सभी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य करती है कहा की यह कंपनी अस्पताल के फर्नीचर उपकरण मॉनिटर वेंटीलेटर इसीजी एवं सभी प्रकार की मशीन जैसे एमआरआई मशीन एक्सरे मशीन की सामग्री बनाती है ऐसी कंपनी की फ्रेंचाइजी का बाराणसी में खुलना पूर्वांचल के मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति साबित होगा और यहां के डॉक्टर के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद सर्जिकल माल ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन कमल महाजन और मनु महाजन ने कहा कि कंपनी पूरे देश में फ्रेंचाइजी खोल रही है कम्पनी का उद्देश्य है की मेडिकल उपकरणों को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके इसी क्रम में वाराणसी में फ्रेंचाइजी खोली गई है।
उद्घाटन के अवसर पर सर्जिकल माल ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाराणसी की फ्रेंचाइजी के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विवेक कुमार ने बताया कि वाराणसी की फ्रेंचाइजी में 24 घंटे प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी वहा की हमारा उद्देश्य आसानी से मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता है। इस मौके पर वाराणसी के मेडिकल जगत से जुड़े हुए प्रतिष्ठित लोगों की में मुख्य रूप से डा० तरुण सिंह, डा० ए०के० कौशिक, श्री जगदीश सिंह, श्री अमित श्रीनेत, श्री सुनील सिंह, अजीत सिंह,विपिन सिंह,अनिता सिंह,सिमा बबाल,हेमन्त सिंह,मनोज जायसवाल,विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*