September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी10अगस्त24*सनबीम सनसिटी विद्यालय में राउंड स्क्वायर की क्लोजिंग सेरेमनी का उत्साहपूर्वक समापन”*

वाराणसी10अगस्त24*सनबीम सनसिटी विद्यालय में राउंड स्क्वायर की क्लोजिंग सेरेमनी का उत्साहपूर्वक समापन”*

वाराणसी10अगस्त24*सनबीम सनसिटी विद्यालय में राउंड स्क्वायर की क्लोजिंग सेरेमनी का उत्साहपूर्वक समापन”*

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी सनबीम सनसिटी, करसना में राउंड स्क्वायर के तीसरे दिन की सेरेमनी का समापन बराजा सेशन के बाद सम्पन्न हुआ। राउंड स्क्वायर में शामिल प्रतिनिधि विद्यालय के विद्यार्थियों का एक ग्रुप भदोही स्थित ओबीटी कालीन सेंटर गया और वहां उन्होंने पूर्व की भांति कालीन निर्माण की हस्तकला एवं कौशल को मनोयोग से सीखा। ग्रामीण स्कूल सेवा परियोजना के तहत राउंड स्क्वायर के प्रतिनिधि विद्यार्थियों के एक दूसरे ग्रुप ने परिसर स्थित ग्रामीण विद्यालय जाकर समाज सेवा की रचनात्मक भावना को बेहतर ढंग से समझा तथा यह संकल्प लिया कि वह लोग ‘सेवा भावना’ को अपने निजी जीवन मे प्रयोग में लाएंगे।
‘क्यूरियस पेरेंट्स’ के संस्थापक श्री हरप्रीत सिंह ग्रोवर का शिक्षा उद्यमिता, सेवा ,जिम्मेदारी और इसके संबंधों के विषयों पर अगला सत्र था, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स की जिम्मेदारी तथा चुके उत्तरदायित्व का वर्णन बहुत ही अच्छे तरीके से किया ।उन्होंने कहा की पेरेंट्स को अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए तथा जिज्ञासु होना चाहिए ताकि बच्चे अपने पेरेंट्स की उम्मीद पर खरा उतर सके,जिसकी सराहना उपस्थित लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ की। अगले सत्र ‘मेकर्स एक्टिविटी एंड स्किल लैब’ में श्री परनब मुखर्जी तथा सहज उमंग सिंह भाटिया के द्वारा क्रमशः रंगमंच की बारीकियां अभिनय शैली तथा मोबाइल फोन के द्वारा वृत्तचित्र निर्माण की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
बराजा सेशन में दिन भर की समस्त गतिविधियों पर प्रतिनिधि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आपस में विशेष चर्चा की तथा अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सनबीम सनसिटी के छात्र सम्मेलन वक्तव्य लेकर आए। चेयरपर्सन श्री दीपक मधोक ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के निर्बाध सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और 230 प्रतिनिधियों के बीच जो सौहार्द्र कायम हुआ, वह विविधता के लोकाचार का प्रमाण था।
वाइस चेयरपर्सन मिस भारती मधोक ने अपने समापन भाषण में छात्रों को कार्यक्रम की असाधारण सफलता के लिए बधाई दी और प्रतिभागियों द्वारा उनकी भागीदारी के माध्यम से दर्शाई गई सेवा की भावना की सराहना की।
सहायक. निदेशक मिस प्रतिमा गुप्ता ने इस तरह के अभूतपूर्व सफल आयोजन के लिए भारत और विदेश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र प्रतिनिधियों की सामूहिक भावना की सराहना की।
आये हुए अतिथियोः का आभार सनबीम सनसिटी की प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना सिंह ने दिया और कहा कि इतने बड़े पैमाने पर एक कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम होना बहुत खुशी की बात है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.