December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी09नवम्बर23* अधिवक्ताओं और युवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिलाए गई संकल्प

वाराणसी09नवम्बर23* अधिवक्ताओं और युवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिलाए गई संकल्प

वाराणसी09नवम्बर23* अधिवक्ताओं और युवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दिलाए गई संकल्प

आज कचहरी प्रांगण में श्री विजय करण हनुमान जी का वार्षिक श्रृंगार मानस पाठ का समापन और प्रसाद वितरण किया गया
प्रांगण में समाज में बढ़ रही मासूम बच्चियों के साथ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार न हों किसी भी बच्ची के साथ कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए विजयीकरण हनुमान जी से प्रार्थना किया गया और सभी को संकल्प दिलाई गई।
आए दिन जिस तरीके से घटनाएं बढ़ रही है अगला घर किसी भी परिवार का हो सकता है जरूरी है कि हम इस गंभीर विषय पर मिलकर आवाज़ उठाएं एक दूसरे को जागरूक करें,क्योंकि जागरूकता ही इस गंभीर समस्या का सबसे बड़ा समाधान है जो समाज में गंदी विचारधारा फैली हुई है कुछ लोगों की महिलाओं के प्रति उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है अगर हम बात कहे तो स्वछता से पहले महिलाओं की सुरक्षा को हमें ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि एक पिता किसी भी परिस्थिति में रह सकता है कूड़े कचड़े मे रह सकता है लेकिन अपनी बेटी को असुरक्षित नहीं देख सकता महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए क्योंकि हर घर में एक बेटी, बहन हैं युवा फाउंडेशन टीम लगातार जागरूकता अभियान चला रही है अलग-अलग जगहों पर अलग अलग माध्यमों से आज जागरूकता में और मजबूती आई क्योंकि आज अधिवक्ताओं का साथ और सहयोग मिला और यह ऐसी स्थिति है कि इसमें सभी का साथ होना बहुत जरूरी है।
जिसमें मुख्य रूप सें अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय,महामंत्री शशिकांत दुबे, अमित तिवारी,गंगेश्वर मिश्रा, विवेक शंकर तिवारी, मुरली तिवारी,विवेक सिंह, प्रतिभा पाण्डेय,
युवा फाउंडेशन से अमित जयसवाल,दिव्या पुष्कर,सीमा चौधरी आदि शामिल रहें!

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.