January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी08मई24*वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया*

वाराणसी08मई24*वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया*

वाराणसी08मई24*वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया*

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी। 08/05/24 वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वही अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगो ने लिए है। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।
नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, पीस पार्टी के परवेज़ कादिर खां, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

Taza Khabar