वाराणसी05मार्च25*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
वाराणसी । महिला भूमिहार समाज का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मधुबन पैलेस ककरमत्ता मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व की महिलाओं को समर्पित है नारी शक्ति हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है आज हर क्षेत्र मे महिलाएं अपना परचम लहरा रही है ।इसके साथ ही गुलाल लगाकर होली की बधाई एक दूसरे को दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने किया
पूनम सिंह, सीमा राय ,बबीता राय , चंद्रकला राय ,पूनम, सरिता, अनीता, सोनी, प्राची ,नीलिमा, माया ,संध्या वंदना,अनीता, खुशबू, सविता, स्वप्निल, रिमझिम, पायल, डा विजयता आदि मौजूद रही ।
आये हुए आंगुतक का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय व पूनम सिंह ने किया
More Stories
*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025*जिला कारागार कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*