August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी05जून25*अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने " वृक्षारोपण और गंगा तट की सफाई किया

वाराणसी05जून25*अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने ” वृक्षारोपण और गंगा तट की सफाई किया

वाराणसी05जून25*अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने ” वृक्षारोपण और गंगा तट की सफाई किया

” गंगा तट की सफाई करके पर्यावरण संरक्षण को संस्कार में शामिल करने का किया आह्वान ”

वाराणसी । अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान मे वृक्षारोपण और गंगा दशहरा पर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम पर्यावरण प्रदूषण को दूर कराने के लिए आवास पर वृक्षारोपण किया गया

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डा सुनीता पाडेय ने कहा कि ” अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है। पौधरोपण पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सरल तरीका है। परंतु पौधरोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी है ताकि पौधा वृक्ष बन सके। ।
अपने किसी भी खास दिन पर एक वृक्ष लगाये औरो को भी लगाने को प्रोत्साहित आरे।”

इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई कर लोगों से गंदगी न करने की अपील की। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के द्वारा घाटों पर लोगों को जागरूक किया गया
नीलिमा राय ,प्रकाश सिंह, रत्नेश राय, आयुष्मान सिंह एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Taza Khabar