[8/23, 7:36 PM] +91 94507 20568: * बनारस जिले की आज की बड़ी खबरें
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
रोडवेज का बाबू 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा*
**बारिश के बाद शहर में बढ़ने लगा डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट*
-बनारस में डॉक्टर्स के हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, बीएचयू से बिना इलाज के प्रतिदिन लौट रहे हजारों मरीज*-
*बांग्लादेश की हिंसा के खिलाफ बनारस में एक दिन की बंदी, व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर जताया विरोध*
–
बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में वाराणसी में निकली जन आक्रोश यात्रा, एक किमी तक भगवामय हुई सड़क, लगे भारत माता की जय के नारे
[8/23, 8:06 PM] +91 94507 20568: **भाद्रपद का महीना और व्रत त्योहार*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
भाद्रपद का महीना जिसे
भादो के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर का छठा महीना है, जो आमतौर पर अगस्त-सितंबर में पड़ता है।*
*यह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और त्योहारों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी और भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने वाली कृष्ण जन्माष्टमी शामिल है।*
*इस महीने में पितृ पक्ष की शुरुआत भी होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट से आरंभ हो गयी है, जो 20 अगस्त को रात 8 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी।*
ऐसे में भाद्रपद माह 20 अगस्त से आरंभ हो रहा है, जो 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा।
इसी दिन भाद्रपद पूर्णिमा है और इस दिन से पितृ पक्ष भी आरंभ हो जाएंगे।
*वैदिक ज्योतिष में भादो का महीना सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश के साथ शुरू होता है और आमतौर पर साल का पांचवां महीना होता है।*
*भाद्रपद माह का महत्व*
हिंदू धर्म में भाद्रपद के महीने का विशेष महत्व है। इस माह में विघ्नहर्ता गणेश के साथ श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। साथ ही इस महीने में गौरी-शंकर की आराधना हरतालिका तीज व्रत के रूप में की जाती है।
इस महीने में स्नान दान के साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।
*भाद्रपद मास में पड़ने वाले व्रत त्योहार*
भाद्रपद माह में कई तीज-त्योहार, व्रत और शुभ तिथियां आती हैं।
इन त्योहारों में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, जैन पयुर्षण पर्व और अनंत चतुर्दशी शामिल हैं।
आइए जानते हैं भाद्रपद माह के व्रत त्योहार के बारे में।
*20 अगस्त 2024 मंगलवार – भाद्रपद आरंभ*
*22 अगस्त 2024 गुरुवार-* कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
*24 अगस्त 2024 शनिवार-* बलराम जयंती
*25 अगस्त 2024 रविवार-* भानु सप्तमी
*26 अगस्त 2024 सोमवार-* कृष्ण जन्माष्टमी
*27 अगस्त 2024 मंगलवार-* दही हांडी
*29 अगस्त 2024 गुरुवार-* अजा एकादशी
*31 अगस्त 2024 शनिवार-* प्रदोष व्रत
*2 सितंबर 2024 सोमवार-* पिठोरी अमावस्या, दर्श अमावस्या, अनवधान, भाद्रपद अमावस्या
*6 सितंबर 2024 शुक्रवार-* वराह जयंती⛳हरतालिका तीज
*7 सितंबर 2024 शनिवार-* गणेश चतुर्थी
*8 सितंबर 2024 रविवार-* ऋषि पंचमी
*10 सितंबर 2024 मंगलवार-* ललिता सप्तमी
*11 सितंबर 2024 बुधवार-* महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी
*14 सितंबर 2024 शनिवार-* परिवर्तिनी एकादशी
*15 सितंबर 2024 रविवार-* वामन जयंती, प्रदोष व्रत
*16 सितंबर 2024 सोमवार-* विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
*17 सितंबर 2024 मंगलवार-* गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, अनवधान
*18 सितंबर 2024 बुधवार-* पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*