वाराणसी 23 अगस्त 24*छात्र नौजवानो पीडीए जागरूकता अभियान*
वाराणसी समाजवादी पार्टी नें छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान किया गया इसक्रम में रामनगर किले के पास महारानी कॉलेज के सामने कैम्प लगाकर सैकड़ों छात्राओं महिलाओं एवं नौजवानो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी सदस्यता प्रभारी प्रदेश महासचिव युवजन सभा चन्द्रशेखर यादव,सौरभ आनंद,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी,पंकज यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी,संगीता पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जय सिंह टाइगर जिलाध्यक्ष समाजवादी मज़दूर सभा,जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,युवराज मौर्या एडवोकेट,अंकित चौरसिया,सुजीत गुप्ता,आदि शामिल रहें!
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*