वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर वाराणसी जोन में हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और सघन चेकिंग से कसी सुरक्षा, ADG पियूष मोर्डिया ने खुद संभाली कमान*
*वाराणसी।* गणतंत्र दिवस को लेकर वाराणसी जोन में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। ड्रोन सर्विलांस, अंतरराज्यीय समन्वय और लगातार सघन चेकिंग के जरिए प्रशासन किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि इन पुख्ता इंतज़ामों के चलते राष्ट्रीय पर्व से जुड़े सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होंगे।
*तीन रेंज में बंटा है वाराणसी जोन*
वाराणसी जोन को प्रशासनिक दृष्टि से तीन रेंज—आजमगढ़, वाराणसी और मीरजापुर में विभाजित किया गया है।
वाराणसी जोन की आजमगढ़ रेंज में आजमगढ़, बलिया और मऊ जिले आते हैं।
वाराणसी रेंज के अंतर्गत चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले शामिल हैंl
गौरतलब है कि वाराणसी जिला पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद वाराणसी जोन का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह अलग प्रशासनिक इकाई के रूप में कार्य कर रहा है।
*हर जनपद में कार्यक्रम, सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम*
अधिकारियों के अनुसार, जोन के सभी जनपदों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और सामाजिक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों और कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
*शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश*
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीजी पियूष मोडिया ने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
*अंतरराज्यीय समन्वय पर विशेष फोकस*
एडीजी पियूष मोडिया ने बताया कि वाराणसी जोन के कई जिले अन्य राज्यों की सीमाओं से जुड़े हुए हैं। ऐसे में पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान से असामाजिक तत्वों या किसी भी संभावित आतंकी गतिविधि को समय रहते विफल करने का प्रयास किया जा रहा है।
*होटल, ढाबे और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग*
पिछले दो दिनों से होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टैक्सियों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस पहचान पत्रों की जांच के साथ-साथ आने-जाने वालों की गतिविधियों की भी निगरानी कर रही है।
*ड्रोन सर्विलांस और जनता से सहयोग की अपील*
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यकतानुसार ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जो जोन के सभी जिलों में उपलब्ध है। एडीजी ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
*शांतिपूर्ण गणतंत्र दिवस का भरोसा*
पुलिस प्रशासन ने भरोसा जताया है कि इन कड़े और बहुस्तरीय सुरक्षा इंतज़ामों के चलते वाराणसी जोन के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमामय वातावरण में संपन्न कराए जाएंगे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*