वर्ल्डकप*हेड या शार्दुल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी पर फ़िदा हुई काव्या और नीता,
IPL नीलामी में दोनों किसी भी कीमत में खरीदने को तैयार
वर्ल्डकप के समाप्त होने के बाद से ही क्रिकेट के सभी चाहने वाले IPL का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और बीते दिनों खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द IPL की नीलामी को आयोजित कर सकती है।
इसके साथ ही यह खबर आई थी कि, सभी IPL टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया है और इसके साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर भी खबरें बनी हुई हैं।
हाल ही में ट्रेड के माध्यम से मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पंड्या को अपनी स्क्वाड मे शामिल किया है और इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को भी ट्रेड किया गया है। ट्रेड के बाद खिलाड़ियों की किस्मत IPL की नीलामी में खुलेगी और इस बार की IPL नीलामी बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार IPL नीलामी में एक भारतीय खिलाड़ी के ऊपर लंबी बोली लगाई जा सकती है।
शाहरुख खान साबित हो सकते हैं नीलामी के मंहगे खिलाड़ी
इस बार की IPL नीलामी में कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है और ऐसा कहा जा रहा है कि, जिन खिलाड़ियों ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, इस बार की IPL नीलामी में धाकड़ ऑलराउंडर शाहरुख खान के ऊपर कुबेर का खजाना खुलने वाला है।
शाहरुख खान के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें इन्टरेस्ट दिखा सकती हैं और कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने के लिए ये दोनों टीमें किसी भी हद तक जा सकती हैं।
आईपीएल में शानदार रहा है शाहरुख प्रदर्शन
अगर बात करें धाकड़ ऑलराउंडर शाहरुख खान के IPL प्रदर्शन की तो उन्हें पहली बार साल 2021 के आईपीएल नीलामी मे पंजाब किंग्स की टीम के द्वारा शामिल किया गया था और उन्होंने लगातार 3 सीजन तक पंजाब के लिए खेला है। शाहरुख खान ने अपें आईपीएल करियर मे खेले गए 33 मैचों की 31 पारियों में 134.81 के खतरनाक स्ट्राइक रेट और 20.29 के औसत से 426 रन बनाए हैं।
More Stories
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा
कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14जनवरी25*मथुरा में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ,