लखनऊ9जुलाई25*लखनऊ नगर निगम का ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान सफल, एक दिन में 1,37,312 पौधे रोपे*
– “एक पेड़ मां के नाम – 2.0” कार्यक्रम में नागरिकों की शानदार भागीदारी
*लखनऊ।* पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए लखनऊ नगर निगम द्वारा बुधवार, 09 जुलाई 2025 को “एक पेड़ मां के नाम – 2.0” अभियान के तहत एक दिन में 1,37,312 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया। इस अभियान का आयोजन आम्रपाली योजना, दुबग्गा में भव्य रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने लाल चंदन का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने की, जिन्होंने रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर कई सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उप नेता पार्षद दल श्री सुशील तिवारी ‘पम्मी’, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री श्रीकृष्णा लोधी, पार्षदगण श्रीमती रोशनी रावत, श्रीमती कमलेश पटेल, श्री अनुराग मिश्रा अन्नू, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सी.बी. सिंह, श्री अजय दीक्षित और श्रीमती गीता देवी शामिल रहे।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, श्रीमती नम्रता सिंह, श्री अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री अशोक सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल श्री महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर आरआर श्री मनोज प्रभात, सभी जोनल अधिकारी और उद्यान विभाग की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
अपर नगर आयुक्त उद्यान डॉ. अरविंद कुमार राव की देखरेख में इस महाअभियान के अंतर्गत भरावन कला में 14,314 पौधे, रसूलपुर कायस्त स्थित जानकीपुरम थर्ड वार्ड में 81,800 पौधे और शहर के विभिन्न पार्कों में 41,198 पौधे रोपे गए।
उद्यान अधीक्षक श्री गंगाराम गौतम एवं श्री शशिकांत शशि ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आम, सिंदूर बेल, आंवला, पीपल, नीम, बॉटल ब्रश, जामुन, कचनार, इमली, पाकड़, बरगद, रुद्राक्ष, पारिजात और अर्जुन सहित अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
🔸 *माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी ने कहा:*
“लखनऊ नगर निगम द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु किया गया यह वृक्षारोपण अभियान अत्यंत प्रेरणादायक है। एक ही दिन में 1.37 लाख से अधिक पौधे लगाना न केवल रिकॉर्ड बनाने का कार्य है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देने की दिशा में एक सशक्त कदम है। मैं महापौर जी और उनकी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं।”
🔸 *माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा:*
“‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हमारे भावनात्मक और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। यह न केवल हरियाली बढ़ाने की पहल है, बल्कि हमारी धरती माता और जीवनदायिनी प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम भी है। नागरिकों से मेरी अपील है कि वे लगाए गए पौधों को अपनाएं, उनकी देखभाल करें और इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाएं।”
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया