लखनऊ9जनवरी26*खानापूर्ति के तौर पर NO PARKING का बोर्ड*विभूति खंड चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी 2000 रुपए के जुर्माने के साथ खत्म*
लखनऊ *राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित किसान बाजार के बाहर रोजाना जाम के झाम से राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके विभूति खंड चौकी प्रभारी अपनी जिम्मेदारियां को सड़क पर मुस्तैद होने के बजाए, बोर्ड के सहारे निभा रहे हैं। किसान बाजार के बाहर नुक्कड़, पीके पान आदि दुकानों के आगे नो पार्किंग व ₹2000 जुर्माना का बोर्ड लगाकर खानापूर्ति कर रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है यह ₹2000 का जुर्माना किससे वसूला जाएगा, खड़े वाहनों से या दुकानों से?
बोर्ड लगने के बावजूद वाहन खड़े हो रहे हैं। वहीं बात करें साईं वाटिका से लेकर उर्दू अकादमी तक के सड़क की, तो खड़े हो रहे वाहनों पर चौकी प्रभारी विभूति खंड का कोई जोर नहीं। सड़क पर गाड़ियों का अतिक्रमण जारी है, पर यहां बोर्ड छोड़िए, स्वयं विभूति खण्ड चौकी प्रभारी झांकने नहीं आते। मानो क्षेत्र में उपस्थित दुकानों के हित के बारे में ही विभूति खंड चौकी प्रभारी ज्यादा सोच रहे हैं, ऐसे में उच्च अधिकारीगण कैसे संतुष्ट रह सकते हैं?

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*