September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक, संस्कृति से समृद्धि थीम पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए-DM, राष्ट्रीय पर्व की गरिमा,जानकारी जन-जन तक पहुंचे-DM, 12 अगस्त को सुबह 9 बजे रियल टाइम रिहर्सल, 13 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

➡लखनऊ – 23 बस स्टेशन टर्मिनलों के रुप में होंगे विकसित, यूपी में 23 बस स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा, PPP मॉडल पर टर्मिनल के रूप में विकसित किए जाएंगे, 11 बस स्टेशनों के लिए फर्म अनुबंधित कर दी गई, शेष 12 बस स्टेशनों के लिए जल्द अनुबंध किए जाएंगे

➡लखनऊ – मंत्री अरविंद शर्मा ने आजमगढ़ को करोड़ों की सौगात दी, 5 निकायों में 423.840 लाख की 20 परियोजनाओं दी, 11749 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ, लाभार्थियों को डिजिटल लेन-देन में 7,99,800 का कैशबैक

➡लखनऊ – स्वच्छ जल स्वच्छ भारत पर एक दिवसीय वर्कशाप, मुख्य सचिव मनोज कुमार वर्कशॉप में शामिल हुए, हम सभी के लिए जल अति महत्वपूर्ण है-मनोज सिंह, भूजल का सर्वाधिक उपयोग कृषि कार्य में होता है-मनोज, ‘यूपी में 75% भूजल का उपयोग कृषि कार्य में होता है,यूपी कृषि क्षेत्र में पावरहाउस के रुप में काम करता है.

➡बाराबंकी – नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर का कारनामा, अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के साथ मिलकर खेल, बिना टेंडर करोड़ों रुपए का काम चहेते ठेकेदार को देने का प्रयास, 25 वॉटर स्टैंड, 100 डस्टबीन, 2 हाई मास्क लाइट बिना टेंडर लिया, जेम पर टेंडर अपलोड किया लेकिन सप्लाई पहले ही मंगा ली थी, टेंडर खुलने के पहले ही चहेते ठेकेदार से सारे काम करा लिए गए, जांच करने गई प्रशासन की टीम को स्टोर में मिला था सामान, दोनों प्रशासन की जांच में वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए गए, जांच रिपोर्ट के बाद भी चेयरमैन, EO पर अबतक एक्शन नहीं, शिकायतकर्ता असद अब्बासी को अंजाम भुगतने की दी धमकी, शिकायत की पैरवी की तो लखनऊ तक जा नहीं पाओगे – चेयरमैन, बाराबंकी जिले के नगर पंचायत फतेहपुर का मामला

➡उन्नाव – रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, विकास कार्यों के भुगतान के ले रहा था 50 हज़ार, एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार कर ले गई सोहरामऊ थाने, पुरवा विकास खंड में तैनात हैं आरोपी VDO शिवबरन सिंह

➡गोरखपुर – गोरखपुर दौरे पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे चौरी चौरा के मां तरकुलहा मंदिर, शिव प्रताप शुक्ला ने मंदिर में देवी की पूजा अर्चना की, तरकुलहा मेले परिसर में किया पौधरोपण, पूर्व प्रमुख ईश्वर जयसवाल, विशाल जयसवाल ने किया स्वागत

➡गोरखपुर – सीएम योगी पहुंचे बेतियाहाता, नारायण सेवक पाण्डेय के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे CM, मुख्यमंत्री ने गोलोक नारायण सेवक पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिवार मुलाकात की, गोरखपुर कमिश्नरी के वरिष्ठ अधिवक्ता थे गोलोक नारायण सेवक पाण्डेय

गोरखपुर – CM योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे, कल सुबह सीएम योगी करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा, उसके बाद CM योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम

➡महोबा ब्रेकिंग – रिश्वत लेते थाने के हेड मुहर्रिर का वीडियो हो रहा वायरल, आरोपियों से रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, आरोपियों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ हेड मुहर्रिर ब्रजेंद्र सिंह, महोबा जिले के खन्ना थाने का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡चित्रकूट – जमीन के पारिवारिक विवाद में चली गोली, ताऊ ने अपने भतीजों पर की फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग हुए घायल, घायलों को कराया भर्ती, एक की हालत गंभीर, ताऊ के पास से देशी बंदूक बरामद, आरोपी फरार, पुलिस के संज्ञान में मामला होने के बाद भी हुई घटना, मानिकपुर थाना क्षेत्र के गिरदुहा गांव का मामला

➡श्रावस्ती – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने सुनाई सजा, अपर सेशन कोर्ट ने सुनाया 25 वर्ष का कठोर कारावास, आरोपी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया, 2021 में आरोपी ने बच्ची के साथ किया था रेप, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दाखिल की थी चार्जशीट

➡नोएडा – ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 3 महिला सहित 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मौके से तीन फरार, पुलिस जल्द गिरफ्तारी का कर रही दावा, कब्जे से 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 20 हेड फोन बरामद, अमेरिका के लोगों को बैंक खाते सीज करने के नाम पर करते थे ठगी, आरोपी पहले मुबई में बैठकर करते थे विदेशी लोगों के साथ ठगी, नोएडा के सेक्टर 59 में फर्जी काल सेंटर खोलकर कर रहे थे ठगी, सेक्टर 58 थाना पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

➡नोएडा – नैनीताल बैंक में 16.95 करोड़ की ठगी का मामला, साइबर क्राइम टीम ने एक हैकर को किया गिरफ्तार, साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, सर्वर हैक कर 16.95 करोड़ की लगाई थी चपत, आरोपी हैकर हर्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हर्ष ने भाई CA शुभम बंसल के साथ बनाया था प्लान, अबतक 2.08 करोड़ रुपए खातों में फ्रीज कराए गए

➡नोएडा – दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने चोरी की 13 बाइक, अवैध तमंचा किया बरामद, चोर एनसीआर में दर्जनों चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम, एनसीआर से बाइक चोरी करके हमीरपुर में बेचते है चोर, 50 बाइक चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, सेक्टर 49 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा.

➡अयोध्या- जल्द बनकर तैयार होगा फोर लेन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, अब तक 55% पूरा हुआ फोर लेन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 473.22 करोड़ की लागत से हो रहा फोर लेन का निर्माण, अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा नवम्बर माह में होनी है, रामलला के विराजमान होने के बाद पहली पंचकोसी परिक्रमा.

➡बागपत- कृषि अधिकारी ने 4 उर्वरक विक्रेताओं को दिया नोटिस, कालाबाजारी करने पर उर्वरक विक्रेताओं को दिया नोटिस, उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया, विक्रेताओं ने एक-एक किसान को दिए 40 यूरिया के बोरे, बोरो की बिक्री होने पर कृषि विभाग के अशिकारी भी हैरान, बागपत के बिजरौल और फतेहपुर पुट्ठी का मामला.

➡संभल – कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का विपक्ष पर हमला, विपक्ष देश को तोड़ने वाला ना बने-प्रमोद कृष्णम, जनता के मुद्दे उठाने वाला विपक्ष बने-प्रमोद कृष्णम, आज विपक्ष बेहूदा बचकाना हैं,जो कभी नहीं था-कृष्णम, जाति धर्म के नाम पर तोड़ने वाले खुद टूट जाएंगे-कृष्णम, राहुल गांधी को विपक्ष ने अपना नेता मान लिया-कृष्णम , राहुल ने पहले कांग्रेस को खत्म कर दिया-कृष्णम, अब राहुल गांधी विपक्ष को खत्म कर देंगे- कृष्णम.

➡इटावा- लेखपाल का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल, जमीन पर बैठा न्याय की गुहार लगा रहा फरियादी, जूता दिखाकर पैसे मांगने की बात कहते दिखे लेखपाल, ताखा तहसील में तैनात है लेखपाल अनूप.

➡मेरठ – आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर जश्न, आप जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, कुटी चौराहे पर राहगीरों को लड्डू बांटे गए, सुप्रीमकोर्ट का आप कार्यकर्ताओं ने जताया आभार, सुप्रीमकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को आज दी जमानत.

➡बागपत- पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने 20 दिन पहले दुकान पर की थी फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, चांदीनगर थाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी.

➡गाजियाबाद – 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, घरों में घुसकर चोरी करने के मामले में थे वांछित, 9 मुकदमे दोनों बदमाशों के खिलाफ है दर्ज, ट्रोनिका सिटी इलाके से अमर,किशन गिरफ्तार

➡दिल्ली – तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया हुए रिहा, कल सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे सिसोदिया, सुबह 10 बजे मंदिर जाएंगे मनीष सिसोदिया, सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में संबोधित करेंगे

➡दिल्ली – जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह भी मनीष सिसोदिया के साथ हैं, आज सु्प्रीम कोर्ट से जमानत के बाद रिहा हुए सिसोदिया

➡चंपावत – बरसाती नाले की तेज बहाव की चपेट में आई मैक्स, मैक्स गाड़ी पलटने से 2 लोगों की मौके पर हुई मौत, 6 लोग उपजिला चिकित्सालय में भर्ती,एक लापता, SDRF,पुलिस,फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू, टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के किरोड़ा नाले का मामला

——————————————————————————–

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.