Lko Big Breaking
लखनऊ8जून25*उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा PPS कैडर के अधिकारियों से संवाद वृद्धि हेतु निर्देश निर्गत किया है!!
DGP स्टाफ ऑफिसर प्रतिदिन 10 PPS अधिकारियों से बात करेंगे और उनसे 3 विषयों पर सूचना लेंगे!!
1 सेवा संबंधी मामले लम्बित जांच,दण्ड,अपील,स्थाईकरण,पदोन्नति!!
2 निजी समस्यायें,मेडिकल बिल,अवकाश,यात्रा,शिक्षा,
सम्पत्ति क्रय अनुमति आदि!!
3 आपरेशनल समस्या,वरिष्ठ,कनिष्ठ,असहयोग अभियोजन उच्च न्यायालय की समस्याएं,अन्य जनपद से समन्वय,VIP ड्यूटी,आदि!!
More Stories
मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं लखनऊ : 14 अगस्त, 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी को स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के संकल्प के साथ जोड़ता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अमृत काल में ‘पंचप्रण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति, अपनी विरासत के प्रति गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गां के कल्याण हेतु कृतसंकल्पित है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है। ——–
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*