लखनऊ8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ विवि कैंपस में शिक्षकों का प्रदर्शन, लुआकटा अध्यक्ष की अगुवाई में प्रदर्शन, शिक्षकों ने कैंपस में की जमकर नारेबाजी, विवि प्रशासन के एकतरफा निर्णय से नाराजगी, शिक्षकों को वीसी ने बैठक के लिए बुलाया
➡हाथरस- ओम स्वयं सहायता समूह से 1.35 लाख का गबन, महिला सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली धनराशि, समूह के बैंक खाते से निकाले 1 लाख 35 हजार रुपये, एक बार 50 हजार,दूसरी बार में 85 हजार निकाले, मैसेज आते ही समूह की महिला सचिव के उड़े होश, पीड़ित महिला सचिव ने SP कार्यालय में की शिकायत, कोतवाली, हसायन क्षेत्र के नगला ब्राह्मण का मामला
➡फिरोजाबाद -रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट दिखी एसपी सिटी के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
➡लखनऊ- तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे बिजलीकर्मी, रेजिडेंसी से शहीद स्मारक तक रैली निकाली, बिजली के निजीकरण का किया विरोध, बिजली कर्मियों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी
➡हाथरस- ओम स्वयं सहायता समूह से 1.35 लाख का गबन, महिला सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली धनराशि, समूह के बैंक खाते से निकाले 1 लाख 35 हजार रुपये, एक बार 50 हजार,दूसरी बार में 85 हजार निकाले, मैसेज आते ही समूह की महिला सचिव के उड़े होश, पीड़ित महिला सचिव ने SP कार्यालय में की शिकायत
कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला ब्राह्मण का मामला
➡नोएडा- सेक्टर 24 पुलिस ने चूहा गैंग का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ़्तार , बंद पड़े घरों में रेकी कर चोरी करते थे, कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश, टैक्सी कार में बैठकर सेक्टर में घूमकर करता रेकी , फिर चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम, पकड़ा गया आरोपी जेल भी जा चुका , सोने चाँदी और डायमंड के कीमती आभूषण बरामद , दो कैमरे, 23 हजार रुपए, टैक्सी कार बरामद
➡महराजगंज- कमिश्नर अनिल ढींगरा पहुंचे महराजगंज, तहसील नौतनवां पहुंचे कमिश्नर, साधन सहकारी समिति सिरसिया का किया निरीक्षण, बीते दिनों खाद वितरण के दौरान हुआ था हंगामा, साधन सहकारी समिति से 11 गांव लाभान्वित, टोकन सिस्टम से खाद वितरण कराया जा रहा
➡हाथरस- कोबरा सांप का वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू, 3 दिनों से घर में छिपा था जहरीला कोबरा सांप, परिवार के साथ ग्रामीणों में था दहशत का माहौल, थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के ककोड़ी गांव का मामला
➡बाराबंकी -जिलाधिकारी व एसपी ने प्रशासनिक अमले के साथ जनपद के रामसनेही घाट, रामनगर व सिरौली गौसपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण
➡गाजियाबाद- दिल्ली एनसीआर में कई किलोमीटर लंबा जाम , गाजियाबाद के डासना तक NH 9, DME पर जाम, मिनटों का सफर घंटों में तय हो रहा, हैवी ट्रैफिक और ऑफिस छूटने पर लगा जाम
➡संभल – तीन खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, तीन किसानों के नाम विक्रय किए थे 131 यूरिया बैग, आधार कार्ड रिकॉर्ड के अनुसार शासन से मिली थीं रिपोर्ट, जिला कृषि अधिकारी ने की दुकानदारों पर कार्रवाई, किसान सेवा केंद्र,अशरफी खाद स्टोर के लाइसेंस निरस्त, केके जीएस एग्री जंक्शन के लाइसेंस निरस्त
➡अमरोहा- अमरोहा के रहरा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौक, बाइक सवार दम्पति और बेटे की दर्दनाक मौत, टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे, CCTV में कैद हुई घटना, कार ढाबे में जा घुसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, रहरा थाना क्षेत्र में अलीगढ़ लिंक मार्ग पर हादसा
➡देहरादून- जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी की सूची , भाजपा ने 8 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, देहरादून से मधु चौहान, पौड़ी से रचना बुटोला, उत्तरकाशी से रमेश चौहान,चमोली से दौलत बिष्ट, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद,बागेश्वर से शोभा आर्या, अल्मोड़ा से हेमा गैड़ा, नैनीताल से दीपा दर्म्वाल
➡फ़िरोज़ाबाद -रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए सीओ प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल गस्त ,थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहा से नगर में सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने किया पैदल गस्त
———————————-
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*