December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ7अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 .30बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ7अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ7अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – युवक ने खुद को कमरे में बंदकर लगाई आग, शराब के नशे में युवक ने लगाई आग, अमन नामक युवक ने कमरा बंदकर लगाई आग, दरवाजा और दीवार तोड़कर निकाला सुरक्षित बाहर, अमन नामक युवक को सकुशल बाहर निकाला, आलमबाग के अम्बेडकर नगर के विश्वेश्वर नगर का मामला

➡लखनऊ – जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी सरकार, एक्सपोर्ट हब से कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा, यूपी एग्रीज परियोजना के तहत स्थापित किया जाएगा हब, 2 से 3 उपज का बड़े पैमाने पर होगा निर्यात,

➡श्रावस्ती – ग्रामीणों को नकली सोना बेचने वाला शातिर गिरफ्तार , जेवरात सहित चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद, सूचना पर श्रावस्ती पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार , लखनऊ के मोहनलालगंज का रहने वाला आरोपी पवन राय , नाम बदलकर सस्ते मूल्य पर नकली सोना बेचता था पवन , हरदत नगर गिरंट में दर्ज था धोखाधड़ी सहित कई मामलों में केस , आरोपी को पकड़ने के लिए लंबे समय से जुटी थी पुलिस, पुलिस टीम की सफलता पर SP ने दस हज़ार का दिया इनाम

➡गाज़ियाबाद- यति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी द्वारा कमिश्नरेट मुख्यालय पर किये गए प्रदर्शन के मामले में FIR दर्ज, 5 अक्टूबर को किया गया था प्रदर्शन

➡मैनपुरी- क़ानून से न्याय दिलाने वाले उड़ा रहे क़ानून की धज्जियां प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता का वीडियो वायरल पुष्पेंद्र सिंह चौहान खुले आम फायरिंग करते नज़र आये सरकारी वकील कर रहे लाइसेंसी असलहा से फ़ायरिंग अधिवक्ता अपने दफ़्तर में भी कर रहा असलहे का प्रदर्शन मैनपुरी के थाना भोंगांव का बताया जा रहा पूरा मामला

➡प्रयागराज – रेलवे का एसी कोच धूमनगंज के झलवा चौराहे पर फंस गया, सड़क पर ट्रेलर में रखे रेल कोच को देखने के लिए भीड़ उमड़ी, रेल कोच करीब 10 घंटे तक घुंघरू चौराहे पर ही फंसा रहा, ट्रैफिक बाधित से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, रेल कोच सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ले जाया जा रहा था, महाकुंभ से पहले इस कोच में रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाना, सुबह से शाम 5 बजे तक घुंघरू चौराहे पर ही फंसा रहा रेल कोच, चौराहे की रेलिंग काटकर और डिवाइडर तोड़कर ट्रेलर रवाना किया , नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ ने दी जानकारी

➡रायबरेली -लुटेरों को कुर्सी देने वाले दो सिपाही लाइन हाजिर, मुख्य आरक्षी करन चौरसिया, आरक्षी अजय कुमार लाइन हाजिर, एसपी यशवीर सिंह ने की कार्रवाई, लूट के मामले में तीन लुटेरों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, पीसी के दौरान आरोपियों का कुर्सी पर बैठे वीडियो हुआ था वायरल, खबर का संज्ञान लेकर एसपी यशवीर सिंह ने की कार्रवाई

➡कौशाम्बी – ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का सरगना भानु गिरफ्तार, CBI, एंटी करप्शन अधिकारी बन करता था लाखों की ठगी, जेल भेजने की धमकी देकर लोगों से करता था ठगी, 3 मोबाइल, कूटरचित आधार कार्ड, 1.75 लाख कैश बरामद, कानपुर के धौकलपुर गांव का रहने वाला है ठग भानू सिंह, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने की शातिर की गिरफ्तारी

➡अलीगढ़ – यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर प्रदर्शन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रोटेस्ट, एएमयू छात्रों ने बाबे सय्यद गेट बंद कर किया प्रदर्शन, प्रोटेस्ट के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा तैनात, क्षेत्रीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीगण व PAC रही तैनात, सिविल लाइन के एएमयू बाबे सय्यद गेट पर हुआ प्रदर्शन

➡रामपुर – अब्दुल्ला आज़म के दो पैन कार्ड केस में सुनवाई, MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज कराए, अब्दुल्ला आज़म, आज़म खान ने बयान दर्ज कराए, नगर विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस, अब्दुल्ला आज़म हरदोई, आज़म खान सीतापुर जेल में हैं बंद

➡वाराणसी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बीजेपी सरकार में संस्कृति को संरक्षण-सीएम, भारत सेवा आश्रम लगातार सेवा कर रहा-सीएम, आश्रम से जुड़े सेवकों ने अभियान चलाया-सीएम, अगले 400 साल बाद आश्रम के 100 होंगे-CM

➡मैनपुरी – प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव पर बोले, चुनाव व परिणाम को लेकर बोले रामगोपाल यादव , जम्मू से लेकर हरियाणा तक गठबंधन जीत रहा-रामगोपाल, हरियाणा में सपा को सीट न मिलने पर बोले रामगोपाल, सपा कांग्रेस का समर्थन कर रही है- रामगोपाल, उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों को लेकर बोले, यूपी उपचुनाव में कांग्रेस के सीट मांगने पर बोले , वो तो सीट मांगते रहे अखिलेश,राहुल फैसला लेंगे-रामगोपाल, ‘कितनी कितनी सीटें किसको देनी है वो फैसला लेंगे’, पैगंबर साहब पर दिए गए विवादित बयान पर बोले, ‘किसी के पैगंबर को लेकर विवादित बयान नहीं देना चाहिये’, ‘किसी के भगवान पर कोई विवादित बयान नहीं देना चाहिये, इस तरह के बयान नहीं देनी चाहिए, मूर्खता है-रामगोपाल

➡अलीगढ़ – यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर प्रदर्शन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रोटेस्ट, एएमयू छात्रों ने बाबे सय्यद गेट बंद कर किया प्रदर्शन, प्रोटेस्ट के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा तैनात, क्षेत्रीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीगण व PAC रही तैनात, सिविल लाइन के एएमयू बाबे सय्यद गेट पर हुआ प्रदर्शन

➡आगरा – गांव में किसानो की महापंचायत, किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद ,किसानों की समस्याओ को लेकर बनाई गयी रणनीति, जैतपुर के कमौनी गांव में पंचायत का किया गया आयोजन

➡गाजियाबाद – विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम को लिखा पत्र, डासना मंदिर मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मंदिर पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की, ‘चिन्हित कर लगाया जाए रासुका, कुर्क की जाएं संपत्ति’, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विपक्षियों का षड्यंत्र बताया, ISI के स्लीपर सेल ने भड़काई है हिंसा- नंदकिशोर

➡दिल्ली – सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स पर किया पोस्ट, जम्मू-कश्मीर में जनादेश को स्पष्ट ख़तरा है- वेणुगोपाल, कांग्रेस-एनसी गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर है- के.सी., ‘भाजपा लोकतांत्रिक फैसले को पचाने के लिए तैयार नहीं’, ‘BJP किसी भी माध्यम से पलटने की योजना बना रही’, हम उनकी सभी गंदी चालों के प्रति सतर्क हैं- वेणुगोपाल, उन्हें हमारे लोकतंत्र का अपहरण नहीं करने देंगे- के.सी., केंद्र की शक्तियों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं- वेणुगोपाल

➡दिल्ली – दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया निरीक्षण, आरएमएल अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, लेडी हार्डिंग रोड पर चल रहे निर्माण स्थल का दौरा किया

➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल राय का बयान, दिल्ली सरकार विंटर प्लान में काम शुरू कर चुके हैं-गोपाल, 21 सूत्रीय विंटर प्लान में काम शुरू कर चुके हैं-गोपाल, ‘लागू करने के वार रूम का संचालन शुरू हो चुका है’, ‘बायो डी कंपोजर का छिड़काव दिल्ली में शुरू कर चुके हैं’, ‘पराली को गलाने के लिए बायो डी कंपोजर का छिड़काव’

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.