लखनऊ6जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस*
गोमती के वाटर बोट पर बिना मास्क लगाए लोग चलकर देखें पता चल जाएगा-अखिलेश यादव
कितनी मीथेन है ना कितनी बदबू है पता चल जाएगा-अखिलेश यादव
सुनने में आया है फव्वारे चोरी हो गए हैं-अखिलेश यादव
सरकार में फव्वारे चोर भी बैठे हैं-अखिलेश यादव
छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिवस बना रहे हैं-अखिलेश यादव
सबका सहयोग लेकर सबका मान सम्मान करके राष्ट्र को मजबूत कर सकते हैं-अखिलेश यादव
हमने संकल्प लिया शिवाजी के दिखाएं रास्ते पर चलेंगे-अखिलेश यादव
अक्सर बीजेपी पीडीए के नेताओं को आगे करती है-अखिलेश यादव
कुछ लोग हमारे साथ जीते थे लेकिन खोखा मिलने की वजह से लॉयल्टी बदल ली-अखिलेश यादव
2027 में यूपी की जनता सस्पेंड करने के साथ विदाई करेगी-अखिलेश यादव
हम लोग इसी तरीके से राज्याभिषेक कार्यक्रम करेंगे-अखिलेश यादव
ऐसे कार्यक्रमों से समाज को जानकारी मिलेगी-अखिलेश यादव
बीजेपी सरकार में जीरो टॉलरेंस का नारा ही जीरो हो गया-अखिलेश यादव
पुलिस कितनी करप्ट कर दी गई है-अखिलेश यादव
जब आप पुलिस से लोगों को दबाने का काम करोगे तो पुलिस भी मनमानी करेगी-अखिलेश यादव
विपक्ष पर पुलिस से दबाव बनवाया जा रहा पकड़ा पकड़ी की जा रही है-अखिलेश यादव
यूपी में पुलिस पुलिस को पकड़ रही पुलिस पुलिस पर FIR लिख रही-अखिलेश यादव
सुनने में आया है लखनऊ में कोई बड़ी घटना हुई है-अखिलेश यादव
जब पुलिस से गलत काम कराओगे तो गलत आपके लिए भी होगा-अखिलेश यादव
अवैध खनन हर जगह हो रहा है-अखिलेश यादव
मुझे तो लग रहा है फैसला भी जाति के आधार पर हो रहा है-अखिलेश यादव.
फैसला करने के लिए कुछ लोगों को पोस्ट करके भेजा जा रहा है-अखिलेश यादव.
केवल समाजवादियों की सदस्यता जा रही है-अखिलेश यादव.
कई लोग लॉयल्टी बदलने में बड़े होशियार हैं-अखिलेश यादव.
शिक्षामित्र और पढ़े लिखे नौजवान जो धरने पर बैठे हैं उनको सपा सरकार में न्याय मिलेगा-अखिलेश यादव.
सुनने में आया है किसी बड़े अधिकारी अपनी सेवा छोड़ने की चिट्ठी दे दी है-अखिलेश यादव.
जो उनके हाथ में है उसी में घोटाला कर सकते हैं-अखिलेश यादव.
अभी तक पता नहीं चला उत्तराखंड में पैसा किसका था-अखिलेश यादव.
एक अधिकारी अच्छा काम कर रहा था अंडरग्राउंड होना पड़ा उसको-अखिलेश यादव.
मैं व्यक्ति को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहा हूं पद को नहीं-अखिलेश यादव.
आखिरकार सौहार्दपूर्ण मुबारकबाद देने में क्या समस्या है-अखिलेश यादव.
बुनियादी सवालों पर इन्हें बहस नहीं करनी है-अखिलेश यादव.
एड निकला कुछ देर बाद ऐड डिलीट हो गया-अखिलेश यादव.
पेपर लीक की सिल्वर जुबली मन रही है इनकी-अखिलेश यादव.
अभी काम हो रहा है चुनाव आते-आते देखिएगा क्या-क्या होगा-अखिलेश यादव.
बीजेपी ने अपने महापुरुषों और अपने नेताओं के लिए भी कुछ नहीं किया-अखिलेश यादव.
लोक भवन समाजवादियों ने बनवाया-अखिलेश यादव.
सपा ने कोई प्रतिमा वहां नहीं लगाई बीजेपी वालों ने लगाई-अखिलेश यादव.
कैंसर इंस्टिट्यूट में लोगों को फ्री इलाज मिलता वहां भी प्रतिमा लगा दी-अखिलेश यादव.
इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया कोई नहीं बोलता-अखिलेश यादव.
पूरे एक्सप्रेसवे पर हमारा या सरकार का नाम कहीं नहीं है शौचालय में बीजेपी वालों ने नाम लिख लिया-अखिलेश यादव.
दूसरे का काम अपना काम बनाने में माहिर है यह-अखिलेश यादव.
बीजेपी कोई भी साजिश या षड्यंत्र कर सकती है-अखिलेश यादव
पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी वाले तैयारी कर रहे होंगे-अखिलेश यादव
कहां क्या बदलना है कैसे समीकरण बदलने हैं उसका जुगाड़ कर रहे होंगे-अखिलेश यादव.
जब बिजली सरकार ने बनाई नहीं तो देंगे कहां से-अखिलेश यादव.
बिजली खरीद करके सरकार कहां भेज रही है-अखिलेश यादव.
सपा के लोग निष्पक्ष होकर जनगणना करेंगे-अखिलेश यादव.
हमारे लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया-अखिलेश यादव.
बीजेपी के लोग तो पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं-अखिलेश यादव.
बीजेपी में किसी की सदस्यता नहीं जा रही है-अखिलेश यादव.
नौकरी जाएगी प्राइवेट होगा तो सबसे ज्यादा नुकसान PDA का होगा-अखिलेश यादव.
किसी भी फसल की सरकार खरीद नहीं कर रही है-अखिलेश यादव.
आज 1090 की तारीफ हो रही है यह योजना भी सपा सरकार की है-अखिलेश यादव…
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट