July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें

 

[05/07, 7:08 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ : DM विशाख जी की अध्यक्षता में बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न*

जनपद की 5 तहसीलों में कुल 750 प्रकरण प्राप्त, 151 का मौके पर निस्तारण

बीकेटी तहसील में 248 में से 82 प्रकरणों का तत्काल समाधान

DM ने अधिकारियों को त्वरित, समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

शिकायतकर्ताओं से कॉल कर फीडबैक लेने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

ADM, DDO, SDM, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
[05/07, 7:31 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, उत्तर प्रदेश : “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत 9 जुलाई को रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे*

उच्च शिक्षा विभाग को मिला 20 लाख पौधों का लक्ष्य

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालयों को दिए सख्त निर्देश

पौधारोपण के साथ सिंचाई और सुरक्षा व्यवस्था भी होगी अनिवार्य

यह अभियान प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक

शिक्षण संस्थानों से पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाने का आह्वान
[05/07, 7:34 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *धर्मांतरण मामले में ₹50,000 के इनामी अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार*

सह अभियुक्ता नीतू उर्फ नसरीन भी एटीएस लखनऊ द्वारा दबोची गई

गिरफ्तारी बलरामपुर के मधपुर उतरौला क्षेत्र से हुई

आरोप—धोखे, प्रलोभन और धमकी देकर कराए जा रहे थे धर्म परिवर्तन

एटीएस ने एनबीडब्ल्यू के तहत की कार्रवाई, कोर्ट से रिमांड प्राप्त

दोनों को भेजा गया जिला कारागार, विवेचना जारी
[05/07, 7:35 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *BREAKING*

*अब्बास अंसारी को बड़ा झटका – 2 साल की सजा पर रोक नहीं, याचिका खारिज*

मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच केस में राहत नहीं

MP/MLA कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की, जिससे 2 साल की सजा बरकरार

सजा के चलते अब्बास अंसारी की विधायकी स्वतः समाप्त

तीन याचिकाएं की गई थीं दायर, कोर्ट ने सभी खारिज कर दीं

मामला अब ज़िला जज कोर्ट में भी चुनौती के रूप में लंबित
[05/07, 7:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद यह कार्रवाई हुई।

निहाल पर न्यूयॉर्क में 2.6 मिलियन डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।
[05/07, 7:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ – खेत में काम करते वक्त महिला को सांप ने डंसा।

40 वर्षीय रामादेवी की हुई दर्दनाक मौत।

खेत में धान की रोपाई कर रही थी रामादेवी।

घास में छिपे विषैले सांप ने हाथ पर काटा।

केजीएमयू में इलाज के दौरान हुई मौत।

लखनऊ के रहीमाबाद ग्राम भदोरिया खेड़ा का मामला।।
[05/07, 7:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ-फांसी पर लटकता मिला युवक का शव, शटरिंग कारोबारी अंशुमान द्विवेदी का शव

7 महीने पहले हुई थी अंशुमान की शादी, लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र का मामला
[05/07, 7:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: दिल्ली- सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाला वीडियो फेक है

तस्वीर पैकेट पर है, ना कि सैनिटरी पैड पर

कांग्रेस इस वीडियो को फैलाने वालों को FIR कराने जा रही है
[05/07, 7:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ : कोर्ट में लंबित ई-चालानों का भुगतान ऑनलाइन होगा

पे-नाओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन होगा भुगतान
वाहन स्वामी नामांतरण, नवीनीकरण जैसे कार्य होंगे
साढ़े तीन करोड़ से अधिक चालानों का निस्तारण होगा
[05/07, 7:38 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *JPNIC पर अखिलेश यादव के बयान को भाजपा ने बताया राजनीतिक ड्रामा*

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी बोले – JPNIC कोई पारिवारिक स्मारक नहीं

जनता के पैसे से बना सेंटर बना था ‘सफेद हाथी’, उपयोग शून्य

‘फाइव स्टार समाजवाद’ और ‘भावनात्मक निवेश’ पर भी साधा निशाना

JPNIC को एलडीए को सौंपना बताया प्रशासनिक और स्वागत योग्य निर्णय
[05/07, 7:39 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *योगी सरकार सभी गोशालाओं में स्थापित करेगी ‘गोपाल वन’*

गोवंशों के लिए लगाए जाएंगे चारा व छायादार प्रजातियों के पौधे

संत समाज व गोपालक भी जुड़े अभियान से, पूरे वर्ष होगा पौधरोपण

7608 गोआश्रय स्थलों पर शुरू होगी ‘गोपाल वन’ की स्थापना

गोसेवा आयोग और मिशन निदेशक ने तैयारियों को बताया पूर्ण

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.