लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
वादी मुकदमा अपने परिवार संग उज्जैन म०प्र० गया था दर्शन करने।
घर वापस लौटने पर टूटी खिड़की व दरवाज़े देख अपने घर चोरी की घटना होने का पता चला।
वादी ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा कराया था दर्ज।
वहीं पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को किया गया अरेस्ट।
गिरफ्त में आए आरोपी की मो० शानू के रूप में हुई पहचान।
आरोपी के पास से चोरी के सामान के साथ 1160 रुपए नगदी भी बरामद।
घटना में प्रयुक्त सब्बल भी पुलिस ने किया बरामद।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बालागंज रवीन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को किया अरेस्ट।।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*