November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ4नवम्बर25*SIR को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान

लखनऊ4नवम्बर25*SIR को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान

लखनऊ4नवम्बर25*SIR को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान

लखनऊ*आज से उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहे हैं SIR को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान
SIR पूरे देशभर में और खास करके उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो रहा है- मनोज काका
तो उसके लिए समाजवादी पार्टी हम लोगों ने हर बूथ पर जो उत्तर प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 496 बूथ है सभी बूथों पर PDA प्रहरी बनाए गए हैं – मनोज काका
और लगातार हम अपने लोगों से समाजवादी पार्टी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा कि कहीं किसी का भी वोट न छूटे – मनोज काका
लेकिन SIR करने वाले इलेक्शन कमीशन से एक सवाल होगा?- मनोज काका
आप बिहार के लल्लन सिंह पर SIR की कोई योजना कम कर रही है कि नहीं? – मनोज काका
बिहार के माफियाओं पर सत्ता का पूरा संरक्षण है – मनोज काका
एक केंद्रीय मिनिस्टर खड़ा होकर वहां मोकामा में यह कह रहा है लोग मतदान न करने पाए ,उनके दरवाजे पर खड़े रहना है- मनोज काका
उनको जब तक रोक रहना है तब तक वह ऐसे याचना ना करें , ऐसे सवालों पर देश का निर्वाचन आयोग सोता रहेगा – मनोज काका
देश का लोकतंत्र केवल ऐसे ही नहीं आया यहां हजारों लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने और देश के लोगों ने बलिदान दिया है तब यह पवित्र योजना आई है लोकतंत्र और लोकशाही का – मनोज काका
इसको भी बचाने के लिए अगर कोई SIR है देश के मुख्य निर्वाचन आयोग को लागू करना चाहिए
– मनोज काका।

Taza Khabar