लखनऊ4अक्टूबर24*सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम*
अमेठी।
अमेठी में 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,48 घंटे में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई- चंद्रशेखर ,तो जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा- चंद्रशेखर,यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज है- चंद्रशेखर , ‘डेढ़ महीने पहले कार्रवाई करती पुलिस तो आज जान नहीं जाती’
👉
*उत्तर प्रदेश में खतौनी को लेकर 6 नए आदेश जारी*
लखनऊ।
पहले यूपी में खतौनी केवल दादा-पिता और बेटे के नाम पर ही होती थीं,लेकिन अब नाम के साथ हिस्से का भी उल्लेख किया जाएगा।
अब यूपी में जमीन बेचने पर परिवार के किसी दूसरे हिस्सेदार की जमीन नहीं जा सकेगी बैनामा। इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।
नई खतौनी के आधार पर पैन से आधार को जोड़ा जाएगा। जिसे लेकर सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
नई व्यवस्था को लेकर यूपी में भूमि विक्रय करने वाले के नाम को हटाकर क्रेता का नाम तत्काल चढ़ाया जाएगा। इसे लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि यूपी के कई इलाकों में ई-खतौनी का काम पूरा हो चुका है। अन्य गांव में जल्द ही पूरा हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन खतौनी से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन मिल सकती है। जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी।
More Stories
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण