[30/09, 8:10 pm] +91 96343 21010: लखनऊ
➡सीएम योगी ने कृषि कुंभ 2.0 की समीक्षा की
➡मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों की समीक्षा की
➡कृषि कुंभ को ग्लोबल बनाने की तैयारी
➡वैश्विक परिदृश्य से परिचय कराएगा कृषि कुंभ-CM
➡यूपी में दिसंबर में संभावित है कृषि कुंभ 2.0
➡कृषि जगत में निवेश के द्वार खुलेंगे- सीएम
➡कृषि कुंभ में 2 लाख किसानों की होगी सहभागिता
➡10 पार्टनर कंट्री,500 से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
➡लखनऊ में होगा कृषि कुंभ 2.0 का मुख्य समारोह
➡कृषि संस्कृति दर्शाने के लिए बनेंगे अलग पवेलियन
[30/09, 8:25 pm] +91 96343 21010: बलिया ब्रेकिंग
बलिया- नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में फ़र्ज़ी पत्रकार गिरफ्तार
नाबालिग का वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल
युवक ने नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण भी किया था
न्यायालय द्वारा NBW वारंट जारी होने पर हुई गिरफ्तारी
रसड़ा क्षेत्र के रसड़ा कस्बे का पूरा मामला
[30/09, 9:57 pm] +91 96343 21010: *सीएम योगी का निर्देश, रविवार को इस लिए खुलेंगे विद्यालय*
*लखनऊ:*
यूपी प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों व सरकारी माध्यमिक विद्यालय एक अक्टूबर रविवार को खोले जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है। ऐसे में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर की सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे।
More Stories
कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*
कानपुर06दिसम्बर23*टोल कर्मी का जन्मदिन मनाया गया
अयोध्या06दिसम्बर23*रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की गईं सघन चेकिंग।