लखनऊ30अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[30/08, 4:13 pm] +91 84750 18754: झांसी : जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट
महिला जूनियर डॉक्टरों से छेड़खानी का भी आरोप
सभी जूनियर डॉक्टर बर्थडे पार्टी से लौट रहें थे
एक स्कूटी पर तीन मनचले सवार ने की अभद्रता
ऑटो टैक्सी में बैठी महिला डॉक्टरों से की छेड़खानी
विरोध करने पर मारपीट पर मनचले उतारू हो गए
शिकायत लेकर सभी जूनियर डॉक्टर नवाबाद थाने पहुंचे
प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की
नाबवाद थाना क्षेत्र के मेडिकल रास्ते का मामला
[30/08, 4:13 pm] +91 84750 18754: बहराइच : 2 आदमखोर भेड़ियों की ड्रोन कैमरे से तलाशी
वन विभाग ने अबतक 4 भेड़ियों को पकड़ लिया
भेड़िये अबतक 9 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं
भेड़ियों के हमले में 30 से अधिक लोग घायल हुए
वन विभाग के साथ गांव के लोग तलाशी में लगे
अब तक 8 बच्चों और एक महिला की जा चुकी जान
गांव के लोग टोली बनाकर रातभर दे रहे हैं पहरा
वन विभाग की 25 टीमें भेड़ियों की तलाश में लगी
पकड़े गए भेड़िये की डीएनए सैंपलिंग कराई जा रही
ग्रामीणों का कहना है कि भेड़ियों की संख्या 2 दर्जन है
DFO बहराइच ने भेड़ियों की संख्या आधा दर्जन बताई
महसी MLA सुरेश्वर सिंह भी बंदूक लेकर तलाश में लगे
200 से अधिक ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर भेड़िये की तलाश में लगे
औराही गांव से भेड़ियों के आतंक की शुरुआत हुई थी
मां के साथ सोते हुए बच्चे को घसीट ले गया था भेड़िया
महसी इलाके के 35 गांव में भेड़ियों के झुंड का आतंक
*1* शिवाजी प्रतिमा गिरने पर मोदी बोले- मैं माफी मांगता हूं, इससे पहले शिंदे-फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके; 26 अगस्त को मूर्ति गिरी थी
*2* ‘चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी’, शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
*3* छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं- पीएम मोदी
*4* “छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर हम विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज पालघर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास इसी दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास के रूप में याद किया जाएगा।” पीएम मोदी
*5* ‘पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म’, SCO समिट के लिए पीएम मोदी को मिले न्योते के बीच जयशंकर बोले
*6* आजादी के बाद महिलाओं को देश के विकास में योगदान देने से वंचित रखा गया’, राजनाथ सिंह का बयान
*7* उल्टी वाले बयान पर अजित पवार की पार्टी ने महायुति छोड़ने की दी धमकी, ‘मंत्री तानाजी सावंत को नहीं हटाया तो…’हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए,मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रीमंडल से हट जाए
*8* ममता की मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी, कहा- संवेदनशील मुद्दे पर आपने जवाब नहीं दिया, रेप अपराधियों की कड़ी सजा के लिए कानून बने
*9* जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर ममता की पोस्ट, लिखा- गृह मंत्री, बधाई! बेटा नेता नहीं बना, लेकिन नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया
*10* तेलंगाना CM की सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी, कहा- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला; के. कविता की जमानत को सौदेबाजी कहा था
*11* विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी, 3 सितंबर से बुक नहीं होगी टिकट, एअर इंडिया के साथ मर्जर हुआ फाइनल
*12* सेंसेक्स 82,637 और निफ्टी ने 25,249 के ऑल-टाइम हाई बनाया, बाजार 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 पर बंद, सिप्ला निफ्टी का टॉप गेनर रहा
*13* पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग में भारत ने जीते दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता कांस्य पदक
*==============================*
[30/08, 5:29 pm] +91 94502 76525: ➡️:…बरेली – 7 लाख रुपए लेकर स्मेक तस्करों को छोड़ने का मामला
➡इंस्पेक्टर राम सेवक पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा
➡इंस्पेक्टर भागने के दौरान पिस्टल, 10 कारतूस लेकर हुआ फरार
➡एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर
➡फरीदपुर थाने में दर्ज हुआ इंस्पेक्टर राम सेवक पर मुकदमा.
➡️..अलीगढ़ – राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई
➡2 छात्रों को कॉलेज गेट से निकलते ही दबंगों ने पीटा
➡कॉलेज के दो दबंग छात्रों ने दो छात्रों को जमकर पीटा
➡बाहरी युवकों को साथ लेकर दो छात्रों को जमकर पीटा
➡मारपीट की घटना के बाद आरोपी सभी लोग हुए फरार
➡घायल छात्रों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया
➡अकराबाद के कस्बा स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की घटना.
➡️… वाराणसी- 4 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने अदालत में दाखिल किया चार्जशीट, पड़ोस के चचेरे नाना पर लगा दुष्कर्म का आरोप,शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था,वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️…असम में दो घंटे की नमाज ब्रेक पर रोक को लेकर सियासत शुरू: तेजस्वी यादव ने सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा पर बोला हमला, कहा- असम के मुख्यमंत्री हैं कौन? सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह का काम करते हैं. बीजेपी के लोगों ने मुसलमानों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है.
➡️…. झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रांची में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. झारखंड मुक्ती मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक सदस्य रहे चंपाई ने सीएम पद से हटाए जाने से नाराज होकर दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी.
➡️…जनपद कानपुर नगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं स्वरोजगार के लिए 5,027 लाभार्थियों को बैंकों द्वारा ₹191 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया। साथ ही, 8,087 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद कानपुर के समग्र विकास के लिए ₹725 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।
➡️….PM मोदी का छत्रपति शिवाजी महाराज पर बड़ा बयान!
छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए केवल एक नाम नहीं हैं!
छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए आराध्य देव हैं।
मैं मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के आगे सर झुकाकर उनसे माफी मांगता हूं।
हमारे संस्कार अलग हैं, हम उनलोगों में नहीं हैं जो मां भारती के महान सपूत वीर सावरकर को गाली देते हैं।
जिसके भी कारण से हमारे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटकर गिरी उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।
➡️…दिल्ली – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा
➡पेरिस पैरालंपिक में शीतल देवी इतिहास रच दिया.
➡तीरंदाज शीतल देवी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचा
➡शीतल देवी का हौसला देश के लिए प्रेरणा है.
➡J&K के एक किसान परिवार में जन्मी हैं शीतल देवी
➡‘उनका संघर्ष, परिस्थितियों को हराने का जज्बा प्रेरणा है’
➡शीतल देवी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
➡️…फोन छीन कर मां-बाप ने कहा- पढ़ाई पर दो ध्यान, गुस्साए बेटे ने फंदे से लटककर दे दी जान
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में खुदकुशी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. माता-पिता ने 16 साल के बेटे से मोबाइल फोन छीन लिया तो उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 16 साल के लड़के ने मोबाइल फोन ले लिए जाने से गुस्सा होकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने कहा, घटना बुधवार देर रात फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल गांव में हुई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि मृतक अभिषेक (16) अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर रहा था, इसलिए उसके माता-पिता ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था. इसके बाद अभिषेक फोन छीन लिए जाने से नाराज था. इससे परेशान होकर अभिषेक ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।