November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ3नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ3नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, लखनऊ की 5 तहसीलों में कुल 577 प्रकरण प्राप्त हुए, 91 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया, तहसील सदर में DM ने 6 प्रकरणों का निस्तारण किया, त्वरित,समयबद्ध तरीके से निस्तारण के सख्त निर्देश

➡लखनऊ-यूपी में माटीकला मेलों में बिक्री का बना रिकॉर्ड, 70 जिलों में 4.20 करोड़ की उल्लेखनीय बिक्री दर्ज, पिछले वर्ष से 91 लाख अधिक का विक्रय संपन्न, कारीगरों को उपभोक्ता से जोड़ने का सफल प्रयास, माटीकला बोर्ड गठन समेत कई अभिनव प्रयास हुए, CM योगी का फोकस शिल्प,कारीगरों की उन्नति पर, सरकार के प्रयासों से संरक्षित हो रही परंपरागत कला

➡लखनऊ में महिला की हत्या से सनसनी, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका , महिला की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, महिला के शव के पास मोबाइल किया बरामद, पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, माल के गांव बशहरी में मिला महिला का शव

➡लखनऊ-बीबीडी पुलिस की तत्परता से बची छात्रा की जान, छात्रा ने सूचना देकर किया आत्महत्या का प्रयास , इंदिरा डैम में कूदी छात्रा को पानी से बाहर निकाला, बीबीडी कॉलेज की फोर्थ ईयर की है छात्रा, बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम इलाके का मामला

➡लखनऊ में कक्षा 6 की छात्रा से होटल में दुष्कर्म, छात्रा ने रिसेप्शन से फोन कर घर पर बताई आपबीती, घर से नाराज हो कर निकली थी छात्रा, युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, होटल और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज-डीएपी खाद वितरण को लेकर मारपीट, किसानों के बीच मारपीट वायरल हुई , पुलिस मौके पर पहुंची, हालात काबू किए, दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, फूलपुर क्षेत्र के खाद गोदाम की घटना

➡बांदा-मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक को फावड़ा मारकर किया घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर पहुंचाया गया, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी, तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव का मामला

➡हापुड़-भारत समाचार की खबर का दमदार असर, दो पक्षों में पथराव मामले में 3 आरोपी अरेस्ट, मामूली कहासुनी में दो पक्षों में हुआ था पथराव, पुलिस ने माजिद,शोएब,शादाब को किया अरेस्ट, थाना सिंभावली के वैठ गांव में हुआ था पथराव

➡बस्ती-बीडीए के सचिव प्रतिपाल सिंह के निर्देश पर कार्रवाई, बिना नक्शा स्वीकृत बनी 29 दुकानों को किया सील, अभियान चला कर अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई, बीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप, बीडीए क्षेत्र के NH 27 परसा जाफर का मामला

➡सीतापुर-तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी, बाइक के सामने आने से अनियंत्रित हुई कार, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, हादसे में बाल-बाल बचे कार और बाइक सवार, महोली कोतवाली की अढ़ोरी मोड़ का मामला

➡अलीगढ़-सर सैयद ग्लोबल एकेडमी ने की गोष्ठी आयोजित, बड़े मुफ्ती स्वर्गीय अब्दुल कयूम की जीवनी पर गोष्ठी , उनके सद्भाव, एकता के कार्य भुलाया नहीं जा सकता, पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान, मुफ्ती खालिद हमीद रहे उपस्थित, एएमयू के ओल्ड वाइस लॉज में कार्यक्रम आयोजित

➡बदायूं -युवक को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, मामले का वीडियो हुआ वायरल , पुलिस के हवाले किया, शांतिभंग में चालान, युवती को फोन पर परेशान करने का आरोप, बिल्सी थाना क्षेत्र का मामला

➡पटना -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बिहार की जनता बदलाव करने जा रही- अखिलेश, इस बार परिवर्तन लाने जा रही है- सपा अध्यक्ष , ‘एक नौजवान मुख्यमंत्री की सरकार बनाने जा रही’, भभुआ विधानसभा के कैमूर में थी जनसभा

➡गोरखपुर विवि में 9 दिवसीय गोरखपुर पुस्तक महोत्सव, नेशनल बुक ट्रस्ट,विवि के तत्वावधान में आयोजन, डॉ.अजय शंकर पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक पर चर्चा, साहित्यकार प्रो.रामदेव शुक्ल,प्रो.हर्ष सिन्हा रहे मौजूद

➡अलीगढ़-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर चलने के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम , CMO नीरज त्यागी टीम के साथ पहुंचे खेड़ा बुजुर्ग, गांव के हर घर में बीमार पड़े हैं लोग , गांव में गंदगी होने की वजह से फैली बीमारी, डेंगू बुखार और डायरिया जैसी बीमारियां पनपी, स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की, गांव में बुखार-डेंगू से अबतक 5 लोगों की मौत, धनीपुर ब्लॉक के खेड़ा बुजुर्ग गांव का मामला

➡प्रयागराज -किन्नर अखाड़े से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े में हुआ दो फाड़ , प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने छोड़ा अखाड़ा, स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने छोड़ा अखाड़ा, टीना मां मंगलवार को करेंगी किन्नर अखाड़ा का गठन, प्रयागराज में सनातनी किन्नर अखाड़ा का करेंगी गठन, मंगलवार सुबह 10 बजे नया बैरहना में गठन करेंगी, नए अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर बनेंगी टीना मां, आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक होगा, अयोध्या, कानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी के किन्नर मौजूद रहेंगे, मिर्जापुर और वाराणसी के किन्नर भी मौजूद रहेंगे

➡अयोध्या-राम मंदिर परिसर में हुआ विवाह, तमिलनाडु के जोड़े ने किया विवाह , श्रद्धालु जोड़े ने अनोखा संकल्प पूरा किया, मंदिर परिसर के पवित्र वातावरण में विवाह , तमिलनाडु से आए लगभग 350 श्रद्धालु, श्रद्धालुओं ने भी दर्शन और पूजन किया

➡कन्नौज-हजारों बीघा मिर्ची की फसल में नहीं निकले फल, हफ्तों से खड़ी फसल में फूल,फल तक नहीं आए, विक्रेता पर लगाया नकली बीज बेचने का आरोप, सरकार से लगाई उचित मुआवजा देने की मांग, गुरसहायगंज के बनियानी के किसानों को नुकसान

➡हापुड़-आर्मी बटालियन का विशाल ड्रोन खेत में गिरा, सर्वे के दौरान खेत में गिरा था आर्मी का ड्रोन, मेरठ आर्मी बटालियन द्वारा हो रहा था सर्वे, बाबूगढ़ के सरावनी के जंगल में सुबह मिला ड्रोन, आर्मी बटालियन को हैंडओवर किया जा रहा ड्रोन, कल शाम सर्वे के दौरान गिरा था ड्रोन,आज बरामद, रेंज से बाहर होने के कारण गिरा विशाल ड्रोन

➡नोएडा -हॉस्पिटल में फिर फटी ऑक्सीजन पाइप लाइन, गंभीर हालत के मरीजों की जान से खिलवाड़ , जिला स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की ठोस कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जांच का दावा, तय मानकों पर नहीं चल रहा है मार्क हॉस्पिटल, प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं, फायर NOC पर संसय, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया जा रहा शिफ्ट, सेक्टर 66 स्थित मार्क हॉस्पिटल की घटना

➡मथुरा-आधा दर्जन दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, मारपीट का लाइव सीसीटीवी वीडियो आया सामने, युवक को पीटते रहे दबंग,लोग बने रहे तमाशबीन, मैजिक का शीशा तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, करीब आधा दर्जन लोगों ने काफी देर मचाया तांडव, कृष्णा नगर के नवनीत नगर के पास का मामला

➡प्रयागराज-किन्नर अखाड़े में अब दो फाड़ हो गए, अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां का इस्तीफा, टीना मां ने नया अखाड़ा बनाकर घोषित किया, नए अखाड़े का नाम सनातनी किन्नर अखाड़ा रखा, 4 नवंबर को टीना मां का पट्टाभिषेक किया जाएगा

➡गोरखपुर-SO पीपीगंज अरुण सिंगज को सफलता, AK 47 गैंग पर एक्शन, 7 गिरफ्तार , 3 बाल अपचारिर्यो को अभिरक्षा में लिया गया, निखिल, मुन्नालाल, हरिनंदन गिरफ्तार हुए , अवनीश, अजय, अमरनाथ, अंशु भी गिरफ्तार, गैंग ने 2 छात्रों को दौड़ाकर पीटा था, पीपीगंज क्षेत्र से सभी की गिरफ्तारी

————————————————————-