लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-हाउस टैक्स वसूली में लापरवाही पर नोटिस, नगर आयुक्त ने 7 जोनल अफसरों को नोटिस दिया, जोन 2 को छोड़कर बाकी जोनल अफसरों को नोटिस, इन जोनल अफसरों ने टैक्स इंस्पेक्टरों को बचाया, किसी टैक्स इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की संस्तुति नहीं की, संतोषजनक जवाब न देने पर कार्यमुक्त किए जाएंगे
➡लखनऊ- टेंट सिटी का भूमि पूजन करेंगे सुरेश खन्ना, 23 से 29 नवंबर तक 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, 11.30 बजे डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर कार्यक्रम,. शुभंकर और LOGO की लॉन्चिंग करेंगे खन्ना
➡हापुड़ – 50 करोड़ के बीमा के लिए पिता हत्या का मामला, पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाली बात सामने, मेरठ के आनंद हॉस्पिटल की भूमिका भी संदिग्ध, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बड़ा खेल हुआ, सड़क हादसे की चोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग अलग, रकम के लिए मां की भी सड़क हादसे में हत्या कराई, मां के बाद पहली बीवी को भी बीमा के लिए मरवाया, मां की मौत के बाद लिया 80 लाख का बीमा, आरोपी ने 30 लाख पत्नी की मौत के भी लिए, बेटे ने परिवार में एक-एक कर 3 लोगों की हत्या की, पिता के नाम विशाल ने कराई अलग अलग 61 पॉलिसी, मां, पिता की मौत के लिए बेटे ने चुना था हापुड़ जिला, बीमा कंपनी की तहरीर पर आरोपी बेटे, दोस्त पर केस, मुख्य आरोपी विशाल ओर दोस्त सतीश सलाखों के पीछे, कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई
➡आगरा – निर्भर गुर्जर गैंग का शातिर सदस्य गिरफ्तार , 23 साल बाद बबलू टाइगर उर्फ जितेंद्र गिरफ्तार, हरिओम उर्फ कल्ला का 2002 में किया था अपहरण, 11 लाख 11 हजार 151 की मांगी गई थी फिरौती, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छुड़ाई थी फिरौती, चार लोग गिरफ्तार कर गए थे जेल, एक चल था फरार, 23 साल बाद बबलू टाइगर को पुलिस ने किया अरेस्ट, 2002 में पुलिस ने 500 रुपये इनाम किया था घोषित , 23 साल की फरारी में 50 हजार इनाम था घोषित, 6 महीने साथ रहने के बाद छोड़ा था निर्भय गुर्जर गैंग, बचने के लिए महाराष्ट्र, पुणे में ट्रक चलाकर छुपाई पहचान, आगरा में दूध व्यापारी का अपहरण करने आया था बबलू, गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का मिला इनाम
➡लखीमपुर- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत का मामला, टैक्सी में ओमनी वैन का प्रयोग किया जा रहा, 8 सीटर वैन में भूसे की तरह सवारियां भरी थीं, PTO, ARTO की लापरवाही से सवारियां भरी जा रहीं
➡अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा, सिर से पार कर गई ट्रक, मौके पर दर्दनाक मौत, प्रयागराज हाईवे हुआ जाम, आवागमन बाधित, कोतवाली नगर के ब्रह्म बाबा के पास की घटना
➡अमेठी -भाई-भाई में मामूली विवाद में खौफनाक घटना, छोटे भाई ने बड़े भाई, उसकी पत्नी को जलाया, सोते हुए बड़े भाई, उसकी पत्नी पर डाला पेट्रोल, मची चीख पुकार, मौके पर लोगों ने आग बुझाई, पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया, गंभीर रूप से झुलसे भाई, भाभी का इलाज जारी, जायस थाना क्षेत्र के नौगजी चौराहे की घटना
➡आगरा- आगरा पुलिस का स्मार्ट पुलिसिंग की ओर कदम, पुलिस ने बनाया AI आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम, पुलिस कर्मचारियों को देनी होगी अब परीक्षा, सफल होने पर थानों, चौकियों की मिलेगी जिम्मेदारी, सफल प्रतिभागियों को मिला ऑनलाइन सर्टिफिकेट, एआई तकनीक पर कराया गया विस्तृत संवाद, भविष्य की पुलिसिंग एआई पर होगी आधारित- DCP
➡सीतापुर-इनमिया अपराधी का सड़क किनारे मिला शव, मृतक के गले पर दिखे गंभीर चोट के निशान, संजय यादव निवासी बीकेटी के रूप में हुई पहचान, लखनऊ के गुडंबा थाने से लूट मामले में था वांछित, पुलिस ने 50 हजार का इनाम किया था घोषित, अपराधी पर लखनऊ में दर्ज थे दर्जनों मुकदमें, सिधौली कोतवाली के नीलगांव रोड पर मिला शव
➡सोनभद्र- गहने साफ करने के बहाने चोरी करने का मामला, गहने चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो को पैर में मारी गोली, पुलिस ने कुल चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, सोने की चेन,कड़ा, अंगूठी बरामद, सोना साफ करने वाला केमिकल, 2 बाइक बरामद, अनपरा पुलिस ने दुल्लहपाथर(एमपी बॉर्डर) से दबोचा
➡कानपुर – डीसीपी पश्चिम की स्वॉट टीम को सफलता, SK टेंडर्स फर्म के 36 लाख के फोन थे गायब, सर्विलांस की मदद से 50 फोन हुए बरामद, मोबाइल कीमत 3 से 4 लाख रुपए है, आरोपी सीसामऊ थाने निवासी धीरज ढोलानी, डीसीपी पश्चिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
➡मुज़फ्फरनगर – छेड़छाड़ का आरोपी कासिम अरेस्ट, भेजा गया जेल, महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को सबक सिखाया, आरोपी को पुलिस ने दूसरे के कंधों पर चलाया, आरोपी सफीपुर पट्टी निवासी है कासिम खान, मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने की कार्रवाई.
➡बागपत – अश्लील वीडियो वायरल करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट , पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र, संजीव को किया गिरफ्तार , दोनों ने बच्ची का अश्लील वीडियो किया था वायरल, बागपत साइबर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बागपत- दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार टेंपो चालक ने दो भाइयों को कुचला , हादसे में एक भाई की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , दूसरे घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती , बागपत कोतवाली क्षेत्र के रिवर पार्क के पास हादसा
➡फतेहपुर- पटाखा बनाते समय हुआ भीषण विस्फोट, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर घायल, नूर मोहम्मद और बेटी की मौत से हड़कंप, धमाके में जलकर बेटे शेर की हालत गंभीर , पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी , कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द की घटना
————————————

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….