*उत्तर प्रदेश सचिवालय से अपडेट*
लखनऊ29सितम्बर23*उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव IAS दुर्गा शंकर मिश्रा ने 75 IAS अफ़सरो को जिलों में भेजा
*सभी IAS अधिकारियों को नोडल अफ़सर बनाकर भेजा*
देश भर में 1 अक्टूबर को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश नगर विकास ने भी उत्तर प्रदेश के *75 जिलों* में विशेष सफाई अभियान चलाया है।
जिसके तहत *आज 75 जिलों* में *IAS अफ़सरो को तैनात किया गया है।*
जिन्हें 30 *सितंबर* को *जिलों में जाने का निर्देश हुआ है।*
जो स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में 1 और 2 अक्टूबर को अपना विशेष योगदान देना है।
सभी *75 जिलों* में *भेजे गए आईएएस अधिकारियों की सूची जारी।*
*कमिश्नर सहारनपुर मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी बनाए गए*
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।