*ब्रेकिंग न्यूज़।।*
*मोहनलालगंज, लखनऊ।।*
लखनऊ28जुलाई24*कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज अन्तर्गत एक गाँव में लड़की के साथ हुई अश्लीलता, भाई ने थाना दिवस अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्यवाही कि करि मांग।।
लड़की ने कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज अन्तर्गत एक गाँव के रहने वाले एक युवक पर लगाये है बेहद ही गंभीर आरोप।।
बीते दिन थाना दिवस में अधिकारियों के समझ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा लड़की सहित भाई और भाभी।।
*लड़की का आरोप:* थाना दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक लड़की 27जुलाई की सुबह करीब 11 बजे अपने खेत से धान लगाकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाकर बैठा गाँव का युवक ने प्रार्थी की बहन के साथ जबरदस्ती कर बलात्कार करने की करि है कोशिश, लड़की के परिजनों ने पुलिस से न्याय कि गुहार लगाई।।
प्रार्थी ने युवक पर जाति सूचक शब्दों के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप।।
प्रार्थी के परिवार को युवक से जान का खतरा, थाना दिवस में लगाई न्याय की गुहार।।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज के एक गाँव का।।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।