लखनऊ28जनवरी25*सीएम ने UP-AGREES का शुभारंभ एवं उन्नाव में कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी लखनऊ में उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग (UP-AGREES) प्रोजेक्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं जनपद उन्नाव में कैनपैक इंडिया के ग्रीनफील्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश समग्र विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। UP-AGREES प्रोजेक्ट का शुभारंभ कृषि विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में ‘मील का पत्थर’ सिद्ध होने के साथ ही अन्नदाता किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक भी बनेगा।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महानुभावों का अभिनंदन एवं किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई!
More Stories
हरदोई04फरवरी25*भैंसटा नदी में गिरी फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे, तीन गंभीर घायल
कानपुर नगर04फरवरी25*बसंत मेले में पहुंचे ग्रा0 जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा व विधायक
कानपुर नगर04फरवरी25*पुलिस ने मुस्तैदी से खोई हुई मासूम बच्ची के परिजनों को ढूंढा