लखनऊ28जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की बड़ी खबरें
1.’अयोध्या में 15-20 दिन न आएं’ भारी भीड़ के कारण लोगों से राम मंदिर ट्रस्ट की अपील, महाकुंभ की भीड़ के मद्देनजर फैसला; प्रयागराज में सुबह से अब तक 2.39 करोड़ लोगों ने किया स्नान, संगम से 15KM तक जाम, इलाके में हाई अलर्ट।
2.दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली चुनाव प्रचार की SC से इजाजत, दिन में 12 घंटे के लिए ‘कस्टडी पैरोल’; घर नहीं जा सकते, रोजाना के 2 लाख जमा कराने होंगे।
3.पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को निजी खर्च पर SSKM से बाईपास के किनारे प्राइवेट अस्पताल में किया जाएगा स्थानांतरण, विशेष CBI अदालत ने दी मंजूरी।
4.RG Kar वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में HC ने निचली अदालत को 7 दिनों के भीतर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का दिया आदेश; WB स्वास्थ्य विभाग ने भी आरोप तय करने के लिए दी एनओसी।
5.5 और 6 फरवरी को आयोजित होगा विश्व बांग्ला व्यापार सम्मेलन, 20 देश होंगे शामिल; किस सेक्टर में निवेश पर सरकार देगी अतिरिक्त जोर, तैयार की जा रही सूची।
6.टेंगरा में क्रिस्टोफर रोड पर बगल की इमारत पर पूरी तरह झुकी इमारत को तोड़ेगी KMC, मेयर फिरहाद हकीम ने लगाई मुहर।
7.TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में AAP उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार, BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जा सकते हैं शुभेंदु अधिकारी।
8.सियालदह में हथियारों के साथ गिरफ्तार सभी 5 लोग उच्च शिक्षित, किसी के पास ITI इंजीनियरिंग की डिग्री तो कोई विज्ञान में स्नातक, तो कोई वाणिज्य में स्नातकोत्तर।
9.सेंसेक्स 535 अंक बढ़कर 75901 पर बंद:निफ्टी भी 128 अंक चढ़कर 22957 पर पहुंचा, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में रही बढ़त।
10.शरिया कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुस्लिम महिला, उत्तराधिकार कानून लागू करने की मांग; SC ने केंद्र से मांगा जवाब।
11.PM मोदी ने कहा- कच्चा माल निर्यात किया जाए और तैयार उत्पाद भारत में भेजा जाए, यह स्वीकार्य नहीं; उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया।
12.मुंबई में डीजल-पेट्रोल गाड़ियों पर बैन की तैयारी: महाराष्ट्र सरकार ने स्टडी के लिए 7 मेंबर्स की कमेटी बनाई, 3 महीने में रिपोर्ट देगी।
13.ISRO अपना 100वां मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार, जीएसएलवी-एफ 15 रॉकेट प्रक्षेपण का काउंटडाउन शुरू।
14.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UAE प्रेसिडेंट के सलाहकार अनवर मोहम्मद गर्गश से की मुलाकात, हुई अहम चर्चा।
15.पेटीएम पेमेंट सर्विस के सीईओ नकुल जैन ने दिया इस्तीफा।
=================
More Stories
पूर्णिया बिहार3फरवरी 25*मकान में रह रहे किराएदार ने ही बेरहमी से पिटा :पीड़ित शिक्षिका।
पूर्णिया बिहार3फरवरी25*सरस्वती पूजा पूर्णिया जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्णिया03फरवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।