April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ27फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ27फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡प्रयागराज-स्वच्छता,स्वास्थ्य कर्मियों को सीएम योगी का तोहफा, CM योगी ने 10 हजार अतिरिक्त बोनस का किया ऐलान, महाकुम्भ के समापन पर सीएम योगी का बड़ा गिफ्ट, योगी सरकार देगी 16 हजार रुपए निश्चित मानदेय , स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान योजना का लाभ, 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का भी मिलेगा लाभ , स्वच्छ कुम्भ कोष से बीमा प्रमाण पत्र भी किया प्रदान

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में मामले दर्ज हुए, सीएम योगी ने नाविकों को सम्मानित किया, परिवहन चालकों, स्वच्छता कर्मचारियों का भी सम्मान

➡प्रयागराज-सीएम योगी आदित्यनाथ किए पूजा अर्चना, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक मौजूद, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,अरविंद शर्मा भी हैं मौजूद, बड़े हनुमान मंदिर में CM योगी ने आरती की

➡प्रयागराज-स्वच्छता कर्मियों को सीएम योगी का तोहफा, सफाई कर्मियों को 10 हजार बोनस का एलान, अप्रैल माह से 16 हजार का मिलेगा मानदेय, सफाई कर्मियों के खाते में पहुंचेगा मानदेय, सफाई कर्मी आयुष्मान योजना से जोड़े जाएंगे

➡प्रयागराज- संभल मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से ख़बर, 3 सदस्यीय कमेटी की निगरानी में होगी रंगाई पुताई, हाईकोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा, ASI, वैज्ञानिक, प्रशासन के एक अधिकारी शामिल होंगे, कमेटी आज ही मस्जिद परिसर का निरीक्षण करेगी, स्ट्रक्चर को बिना नुकसान पहुंचाए रंगाई पर चर्चा होगी, 3 सदस्यीय कमेटी कल सुबह 10 बजे डिटेल पेश करेगी, हाईकोर्ट के समक्ष जानकारी कोर्ट के सामने रखेगी कमेटी

➡प्रयागराज – महाकुंभ के समापन पर औपचारिक ऐलान, संगम घाट पर CM योगी कर रहे विशेष पूजा, सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी CM मौजूद

➡प्रयागराज – सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, सफाई कर्मियों से संवाद कर रहे सीएम योगी, सफाई कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री योगी , महाकुंभ में अरैल घाट पर सफाई अभियान, सफाई अभियान में सीएम योगी भी शामिल, सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे CM योगी

➡प्रयागराज – कुंभ मेला पुलिस ने एक्स पर किया पोस्ट, अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी का जताया आभार, गौतम अदाणी ने कुंभ मेला पुलिस की प्रशंसा की, उद्योगपति गौतम अदाणी ने अपने लेख में लिखा, महाकुंभ रूपी सेवा महायज्ञ में हम अकेले नहीं थे-अदाणी, यह उन्हीं की तपस्या थी,जिसने इसे सुगम बनाया-अदाणी, संवेदनशीलता,समर्पण ने महाकुंभ को दिव्य,भव्य बनाया

➡लखनऊ- राहुल गांधी पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का बड़ा बयान, राहुल गांधी का आधा खून विदेशी,आधा इटली का-अग्रवाल, राहुल गांधी में साधु संतों, देश के प्रति श्रद्धा नहीं-अग्रवाल, ये तय हो गया है कि कांग्रेस का पतन हो रहा है-अग्रवाल, राहुल गांधी किसी धर्म को नहीं मानते हैं- अग्रवाल, सनातन धर्म से उनका कोई लेनादेना नहीं है-अग्रवाल

➡लखनऊ – यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान का होमवर्क पूरा-सूत्र , 3 से 4 नए चेहरों को मिल सकती है जगह- सूत्र, 2 से तीन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी- सूत्र, कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव की संभावना, भ्रष्टाचार न रोक पाने,परफॉरमेंस न देने वाले मंत्री हटेंगे, पश्चिम के 2 चेहरे मंत्रिमंडल में आने की सम्भावना, होली से पहले विस्तार की सम्भावनाओं पर जोर

➡लखनऊ – लखनऊ में आज से मौसम में बदलाव की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना, अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश,तापमान में गिरावट, लखनऊ में आज का मौसम तापमान अधिकतम 29°C

➡लखनऊ – UPPCL के कई सीनियर इंजीनियरों ने VRS लिया , 30 से ज्यादा इंजीनियरों ने VRS के लिए अप्लाई किया , बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ ले रहे VRS, 25 साल की सेवा पूरी कर चुके इंजीनियर ले रहे VRS

➡लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ ने पीएम का आभार जताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्रेरणादायी-CM, ‘एकता, समता, समरसता का महायज्ञ’ सम्पन्न हुआ-CM, सुरक्षा-स्वच्छता-सुव्यवस्था के नवीन मानक गढ़े- CM, 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने पावन स्नान किया-CM, त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर कृतार्थ हुए-सीएम

➡लखनऊ – CMS स्कूल में डिवाइन सेमिनार का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाख जी ने शिरकत की , दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई , 7वीं तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए

➡उन्नाव – बांग्लादेशी ठगों की हर करतूत होगी उजागर, STF ने गिरोह की कुंडली खंगालनी की शुरू, भारत में कैसे घुसे, कहां शरण ली, सबकी जांच, पासपोर्ट, वीजा, बांग्लादेशी बैंक अकाउंट की जांच , SP ने सभी जांच एजेसियों को लिखा था पत्र, कम दामों पर सऊदी अरब की करेंसी देते थे, रियाल देकर इंडियन करेंसी लेकर करते थे ठगी, सरगना जलील समेत अन्य शातिर ठग जेल में बंद , बीघापुर मे ठगी करते पकड़े गए थे शातिर ठग

➡अयोध्या – महाकुंभ पर संजय निषाद ने की सरकार की तारीफ, अखिलेश के मृत्यु के आंकड़ों की मांग पर बोले, अखिलेश यादव ही दे दें मृत्यु का आंकड़ा- निषाद, उनके बहुत नेटवर्क हैं- संजय निषाद, हर गांव में उनके बूथ अध्यक्ष हैं- संजय निषाद, ‘वही बता दें उनके बूथ पर कितने आदमी मर गए’

➡बरेली – शहर के इलाकों में किन्नरों के आतंक, किन्नरों ने युवक को जमकर पीटा, युवक को पीटकर छीन रहे रुपए, शाम से ही किन्नर मचाने लगते हैं बवाल, आते-जाते लोगों के साथ करते हैं बदतमीजी, बारादरी थाना क्षेत्र सेटेलाईट, जंक्शन रोड का मामला

➡फिरोजाबाद- पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के घर फायरिंग का CCTV , शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग, प्रवेन्द्र यादव के घर के बाहर चली गोलियां, आरोपी ने साथियों संग मारपीट के बाद की फायरिंग, पूरी घटना CCTV में कैद, वीडियो हुआ वायरल, 2 नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज , आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

➡अमेठी – संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर आरोपों के घेरे में, डॉक्टर पर शराब पीकर ऑपरेशन करने का है आरोप, परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी डॉक्टर हुआ फरार, अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज की हुई मौत, मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का है मामला

➡प्रयागराज – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, पीएम मोदी, सीएम योगी का आभार- अश्विनी, महाकुंभ में 16 हजार से ज्यादा ट्रेनें चली-अश्विनी, सबने मिलकर मेहनत की है- अश्विनी वैष्णव, उम्मीद से अच्छा काम हुआ है-अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की, 5 हजार करोड़ निवेश हुआ- अश्विनी वैष्णव

➡मऊ – शादी के चौथे दिन दुल्हन फरार, पति पहुंचा थाने, दहेज में मिले जेवर, बाइक, नगदी लेकर फरार , आधा दर्जन लोग पहुंच कर पत्नी को ले गए, विरोध करने पर पत्नी के भाई ने दी धमकी , दूल्हे ने कानूनी कार्रवाई की मांग की, मधुबन थाना क्षेत्र ग्राम सभा नदौर का मामला

➡मुरादाबाद – अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का मामला, कुछ लोगों ने फड़ व्यापारियों को उकसाया था, अजय माहेश्वरी ने विरोध के लिए उकसाया था, फड़ कारोबारियों को आत्मदाह के लिए उकसाया , अजय माहेश्वरी दुकानदारों से वसूलता था पैसे, अजय साथियों संग टाउन हॉल पर लगवाता था बाजार, पुलिस ने अजय, 3 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया, 9 गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ – कुट्टू के आटे के पकवान खाकर फ़ूड पॉइजनिंग, ,फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार दर्जनभर से अधिक लोग ,सभी बीमारों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , शिवरात्रि पर रात व्रत में खाया गया था पकवान, अलग-अलग थाना क्षेत्र के लोग भर्ती, इलाज जारी, उल्टी, कमजोरी, पेट खराब होने जैसी समस्याएं, देहली गेट, सासनी गेट, अन्य क्षत्रों के लोग बीमार

➡आगरा – दुकान के बंटवारे के विवाद में बवाल, सगे भाइयों में जमकर चले लाठी डंडे , भरे बाजार भाइयों के बीच चले लाठी-डंडे , पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना पिनाहट क्षेत्र क़स्बा बस स्टैंड का मामला

➡आगरा – आगरा-जयपुर हाईवे पर हादसे का मामला, टायर फटने से वाहन में घुसी थी कार, हादसे में दो लोगों की हुई थी मौत, एक व्यक्ति की मौके पर हुई थी मौत, एक घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, घायलों का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी, हादसे में कारोबारी समेत 2 की मौत से कोहराम, लखनऊ से खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे कार सवार, थाना किरावली क्षेत्र के जयपुर हाईवे का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का X पर पोस्ट, भाजपा ने सरकार में आते ही तानाशाही शुरू की-आतिशी, AAP विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया, इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है- आतिशी, ‘विधायकों को विधानसभा नहीं जाने दिया जा रहा’

➡दिल्ली – साउथ एशियन विवि में ABVP और SFI के बीच बवाल, महाशिवरात्रि पर उपवास कर रहे छात्रों पर हुआ हमला , SFI कार्यकर्ताओं पर जबरन मांसाहार परोसने का आरोप, ,विवि में धार्मिक भावनाओं पर हमला, छात्र हुए नाराज SFI कार्यकर्ताओं पर ABVP ने लगाए गंभीर आरोप, SFI कार्यकर्ताओं पर छात्रों से बदसलूकी का आरोप

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा के बाहर जबरदस्त तनातनी, पुलिस ने बैरीकेड लगाकर AAP विधायकों को रोका, दिल्ली पुलिस ने AAP विधायकों को बाहर रोका, AAP विधायकों को विधानसभा जाने से रोका गया, विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन

➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, AAP विधायकों को विधानसभा जाने से रोका गया-संजय, दिल्ली एक शुरुआत है अब ये पूरे देश में होगा-संजय,‘विपक्ष को विधानसभाओं,संसद से बाहर किया जाएगा’, ऐसा संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है- संजय

➡अलीगढ़ -महिला के साथ 2 युवकों ने छेड़छाड़ की, पीड़ित महिला परिजनों के साथ SSP ऑफिस पहुंची, SSP से पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार, सिविल लाइन थाना इलाके के जमालपुर की घटना

➡हाथरस-शराब के नशे में धुत शराबी युवक नहर में गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई शराबी युवक की जान, गंभीर हालत में शराबी युवक को कराया भर्ती, पेट में पानी भरने की वजह से हालत गंभीर, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र पुरदिलनगर नहर का मामला

➡बहराइच-स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत, कैसरगंज के महेरी गांव निवासी था मृतक, रिश्तेदारी से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, जरवल के कटी के पास हुए हादसे में मौत

➡कन्नौज -आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुसी डीसीएम, तेज रफ्तार टैंकर डीसीएम की जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर से चालक की दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों का ट्रक को भगाने का आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र जसोदा के पास हादसा

➡हरिद्वार -सीजेएम कोर्ट से चैंपियन को मिली बड़ी राहत, प्रणव चैंपियन से हत्या के प्रयास की धारा हटी, जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को राहत, कड़ी सुरक्षा में प्रणव चैंपियन की कोर्ट में पेशी हुई. कल जमानत के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी, MLA उमेश कुमार के कार्यालय पर की थी फायरिंग

➡लखनऊ-मोहनलालगंज स्थित सीएनडी वेस्ट प्लांट शुरू हुआ, महापौर नगर आयुक्त ने किया प्लांट का निरीक्षण , सीएनडी वेस्ट प्लांट से होगा सड़कों का निर्माण, फुटपाथ,सड़क किनारे पड़े मलबा का होगा इस्तेमाल, 12 करोड़ से बना 300 TPD क्षमता का प्लांट

➡लखीमपुर-आसपास विचरण करते CCTV में बाघिन कैद, 2 लोगों को घायल करने के बाद बाघिन को मारा, गुस्से में ग्रामीणों ने बाघिन को पीटकर मार डाला, मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच तेज़, पलिया के फुलवरिया में हमले के बाद जान ली थी

➡इटावा-रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय युवक का शव मिला, शव मिलने कि सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कम्प, पुलिस ने हाथ पर लिखे नाम से की शिनाख्त, नसीदीपुर निवासी दीपक के परिवार में मचा कोहराम, भरथना क्षेत्र के समीप रेलवे ट्रैक का मामला

➡संभल -बंद मकान में घुसे चोरों ने की लाखों की चोरी, मकान स्वामी परिवार के साथ रिस्तेदारी में गया था, चोरों ने किया नगदी सहित लाखों का ज़ेवर साफ, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचा मकान स्वामी, 12 लाख का ज़ेवर, डेढ़ लाख की नगदी चोरी का आरोप, बहजोई के कस्बा स्थित चितौरा रोड मोहल्ले का मामला

➡वाराणसी-काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का लगा तांता, महाशिवरात्रि पर 11.69 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, फरवरी में प्रतिदिन औसतन 5-6 लाख श्रद्धालु पहुंचे, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की, दर्शनार्थियों की सुरक्षा, सुविधा के साधन कराए उपलब्ध

➡सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलती बाइक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान,बाइक जलकर खाक, दोस्तपुर थानाक्षेत्र के माइल स्टोन 165 की घटना

➡रायबरेली एम्स प्रशासन की दिखी बड़ी लापरवाही, अल्ट्रासाउंड के लिए दी 15 महीने बाद की डेट, एम्स दिखाने गए युवक को 6 मई 2026 की डेट, एम्स प्रशासन से मरीज लगाता रहा गुहार, पीड़ित मरीज ने DM से लगाई न्याय की गुहार, मरीज ने एम्स प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की, पेट में दर्द से परेशान चल रहा है पीड़ित मरीज, भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में स्थित है एम्स

➡सहारनपुर -2 दिन पहले गन्ने के खेत में मिले शव का खुलासा, गांव भायला में 12 साल के बच्चे की गई थी हत्या, गांव के ही युवक ने गन्ने के खेत में की थी हत्या, पुलिस टीम ने आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार, कुकर्म करने के इरादे से बच्चे को ले गया थे खेत में, कुकर्म में विफल होने पर ईंट से वारकर की थी हत्या, आरोपी अंकित ने अपना जुर्म किया कबूल, सहारनपुर में देवबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

➡लखनऊ-महिलाओं के लिए नमाज पढ़ने के लिए विशेष इंतजाम, ऐशबाग ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए होंगे इंतजाम

➡आगरा -कंगना रनौत के मामले में कोर्ट में पेश हुईं उनकी वकील, टिप्पणी मामले में अब 18 मार्च को होगी सुनवाई, सांसद की तरफ से SC की अधिवक्ता पहुंची थीं कोर्ट, जवाब दाखिल करने के लिए मांगा 1 हफ्ते का समय , किसानों, महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, राष्ट्रद्रोह का केस लगाने की मांग पर वाद हुआ दाखिल, रमा शंकर शर्मा ने MP/MLA कोर्ट में वाद किया था दायर, मामले की सुनवाई को तीन बार नोटिस थे भेजे गए, तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी नहीं आई थीं कंगना

➡आगरा -फ्लैट निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कार्य करते समय 14वीं मंजिल से गिरा मजदूर , हादसे के बाद मौके पर हुई मजदूर की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , घटना के बाद मजदूर के परिवार में कोहराम, फतेहाबाद रोड TDI सिटी गणपति वर्ल्ड अपार्टमेंट की घटना

➡लखीमपुर-दो बाघों की मौत के बाद FD का बयान, दो बाघों की मौत दुधवा क्षेत्र में हुई थी, एक बाघ की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरे को लोगों ने मार डाला, सड़क हादसे में मारे गए बाघ मामले में कार्रवाई, मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है, जहां बाघ को मारा, वहां लोगों में अभी आक्रोश है, बाघ की सुरक्षा को लेकर हम लोग सतर्क हैं

➡शाहजहांपुर में छात्रा पर चाकू से हमला, कोचिंग से लौट रही थी नाबालिग छात्रा, युवक ने अपने हाथ को भी चाकू से काटा, छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, थाना सदर बाजार के ककरा इलाके की घटना

➡शामली-कैराना में पुलिस-बदमाश के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़, 25000 के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मंडावर गांव फायरिंग प्रकरण में वांछित था बदमाश, सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को घेरा था, पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार बरामद, कैराना क्षेत्र के गांव मलकपुर के पास हुई मुठभेड़

➡देहरादून -126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, CM पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, 20 हजार से अधिक युवाओं को अबतक नियुक्ति, सीएम धामी ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी , यह दिन आपके जीवन में नया अध्याय लेकर आया, राज्य के समग्र विकास में गांवों का विकास जरूरी है

➡बुलंदशहर-पिता की तेरहवीं पर बेटों की अनोखी पहल, बेटों ने मृत्यु भोज का किया विरोध, बेटों ने 3 हजार गरीबों की मदद की, लोगों को दिए उनकी जरूरत के सामान, बेटों ने पिता की अंतिम इच्छा की पूरी, कहा था- 13वीं पर मृत्यु भोज न करना, जितना हो सके गरीबों की मदद की बात की थी, थाना पहासू क्षेत्र के गांव करौरा का मामल
————————————————————————-

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.