August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ25नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

[25/11, 02:42] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ…
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता.
सरकारी अस्पतालों की दवा बाहर बेचने वाले गिरफ्तार.
गिरोह के सक्रिय सदस्यों को STF ने किया गिरफतार.
गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद.
एसटीएफ ने रजनीश, नितिन, प्रियांशु को किया गिरफ्तार.
अभियुक्तों से सरकारी दवाइयां, KGMU का आईडी कार्ड बरामद.
चौक थाना क्षेत्र के फूल मंडी से हुई गिरफ्तारी…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 02:42] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ…

रोडवेज में अब वीडियो मॉनीटरिंग के जरिए भी गिने जाएंगे यात्री.
रोडवेज बसों के यात्री वीडियो मॉनीटरिंग से होगी गिनती.
पीपुल हेड काउंटिंग डिवाइस का टेस्ट शुरू किया गया.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिवाइस का टेस्ट शुरू हुआ.
डिवाइस से ड्राइवर कंडक्टर पर भी रखी जाएगी नजर.
वाराणसी क्षेत्र की रोडवेज बसों में टेस्टिंग शुरू की गई.
ट्रायल के बाद पूरे प्रदेश की बसों में लागू होगी व्यवस्था.
सुरक्षा के लिहाज से वीडियो मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू होगी…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:00] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग लखनऊ –

बाइक सवार दो युवको ने एक युवक को सड़क पे दौड़ा कर मारी गोली!

विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के पास बीती रात बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को मारी गोली।

युवक को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती।

गुड़गांव में निजी कंपनी में काम करता है घायल युवक।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

31 वर्षीय अमनदीप को मारी गई गोली,गोली अमनदीप के कमर के पास लगी।

अवध बस अड्डे के पास स्थित परिजात अपार्टमेंट में किराए पर है रहता।

कृष्णा नगर क्षेत्र में है मकान। अपार्टमेंट से निकलते ही सड़क पर दौड़ाकर दो अज्ञात लोगो ने मारी गोली।

हमलावर बाइक पर थे सवार। रंजिश सहित कई एंगल पर पुलिस कर रही जांच।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:03] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

6 दिसंबर को पास होगा यूपी का अनुपूरक बजट

शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से हो रहा है शुरू

सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट रखा जाएगा

कई अन्य विधेयक भी इसी सत्र में पास किए जाएंगे

5 दिसंबर को अनुपूरक अनुदान बजट पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:06] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ:-

विदेशी निवेशकों को लुभाने में उत्तर प्रदेश 1 नंबर पर!

यूपी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा रोड-शो कर रहा!

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश लाने का लक्ष्य!

इंदौर,चेन्नई में भी लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा!

एमपी, तमिलनाडु, पंजाब में निवेश के लिए जुटी सरकारें।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:08] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ-

डग्गामार बसें अब अनुबंधित होकर चलेंगी!

उप्र. परिवहन निगम ने अपनी अनुबंध नीति में किया बदलाव!

गांव गांव तक रोडवेज बसें पहुंचाने का लक्ष्य!

विभाग कुल 15 हजार बसों को अनुबंध पर रखेगा!

नई अनुबंध नीति में इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है!

वर्तमान में रोडवेज के बेड़े में 11200 बसों का हो रहा संचालन, इनमे 2200 अनुबंधित है!

प्रबंध निदेशक रोडवेज के मुताबिक 300 बसों के अनुबंध के आशय पत्र जमा हुए!

मार्च 2023 तक अनुबंधित बसों की संख्या कम से कम 5000 करने का लक्ष्य।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:13] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज

तीन नए कमिश्नरेट पर आज लग सकती है मुहर

प्रयागराज, आगरा व गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त प्रणाली पर मंजूरी संभव

कैबिनेट की बैठक में 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का भी रखा जाएगा प्रस्ताव

सभी 75 जिलों में 83 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर किया जाना है विकसित – सूत्र

पहले चरण में विभूतिखंड, गोमती नगर, चारबाग व अमौसी बस अड्डों को किया जाएगा विकसित।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 14:45] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ चिड़ियाघर मे चेन्नई से आयेगी सफ़ेद बाघिन!

15 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जाएगा।

लखनऊ – लखनऊ चिड़ियाघर मे चेन्नई से सफ़ेद बाघिन पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत लाया जायेगा! लखनऊ चिड़ियाघर चेन्नई के अरिगनार अन्ना जूलॉजिकल पार्क की एक सफेद बाघिन का स्वागत करने के लिए तैयार है।

एक 11 सदस्यीय टीम जिसमें जीवविज्ञानी, डॉक्टर, रखवाले और चालक शामिल हैं! 27 नवंबर को लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचेंगे!

लखनऊ चिड़ियाघर के एक पशु चिकित्सक डॉ अशोक कश्यप ने कहा वर्तमान में लखनऊ चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन विशाखा और उसकी संतानें अलग-अलग बाड़ों में रह रहे हैं। नई बाघिन अब जय की भागीदार होगी, जिसकी पूर्व साथी गीता को 2021 में गोरखपुर में शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान में स्थानांतरित कर दिया गया था।

चिड़ियाघर के निदेशक वी. के. मिश्रा ने कहा, नई बाघिन को खुले बाड़े में शिफ्ट करने से पहले 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन विशाखा और उसकी संतानें अलग-अलग बाड़ों में रह रहे हैं। नई बाघिन अब जय की भागीदार होगी, जिसकी पूर्व साथी गीता को 2021 में गोरखपुर में शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान में स्थानांतरित कर दिया गया था।

चिड़ियाघर के निदेशक वी. के. मिश्रा ने कहा, नई बाघिन को खुले बाड़े में शिफ्ट करने से पहले 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

सफेद बाघिन के बदले लखनऊ चिड़ियाघर शेरनी चिंकी के साथ चार जोड़ी पेलिकन, दो जोड़ी रेड जंगल फाउल और एक-एक जोड़ी सारस और गोल्डन तीतर चेन्नई भेजेगा।

इसके बाद चिड़ियाघर में शेर पृथ्वी और वसुंधरा व उनकी संतानें नाज व शीना रह जाएंगे। परिवार ने हाल ही में सबसे छोटे शावक पिंकी को खो दिया जिसकी लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[25/11, 15:35] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ:-

लापरवाही या अनुशासनहीनता करने पर होगी कार्यवाही!

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी के ऊपर की कड़ी कार्यवाही!

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को निलंबित किया गया!

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी ने अपने गृह जनपद कुशीनगर में की थी फायरिंग !

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फायरिंग के मामले का संज्ञान लेते हुए की निलंबन की कार्यवाही!

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी मुख्यालय से संबद्ध किए गए!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar