लखनऊ25जुलाई24*व्यापार मंडल ने व्यापारिक समस्याओं का सात सूत्रीय ज्ञापन सीएम को सौपा*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल एवम प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि सचिन कंछल ने व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु 7 सूत्रीय ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 5 कालिदास आवास पर मिलकर
सौपा है जिस पर विंदुवार चर्चा करते हुए जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए दुकान जलने व लूटने का बीमा कराए जाने की मांग है मंडी शुल्क जीएसटी विलंब से जमा करने पर ब्याज 18 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत किया जाए खाद्य अधिनियम के अंतर्गत सेंपलिंग दिवाली होली ईद के त्योहार पर रोक लगाई जाए और सभी सैंपल 15 दिन पूर्व ही भरे जाएं बिजली का बिल मीटर रीडिंग के आधार पर लिया जाता है बिल पर लगने वाले फिक्स चार्ज एवं मिनिमम चार्ज को समाप्त किया जाए सभी विभागों के लाइसेंस शुल्क 10 वर्ष का लेकर आजीवन किया जाए जैसा कि आपने श्रम विभाग में किया है सभी विभागों की बकाया मूलधन पर ब्याज अधिक लगने के कारण हजारों मामले लंबित हैं इसको 3 माह की एक स्कीम लाकर मूलधन जमा करने वाले व्यापारियों का ब्याज माफ कर केस का निस्तारण कर दिया जाए इससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्त होगा और बकाए की राशि समाप्त होगी जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी समस्याओं को समाधान करने पर विचार किया जायेगा बहुत अच्छा प्रस्ताव है कहा कि लाइसेंस शुल्क लेकर 3 वर्ष से 5 वर्ष तक किया जाना चाहिए और ब्याज दर भी काम होना चाहिए स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा जलने और छिनैती का बीमा दिया जा चुका है एमएसएमई में पंजीकृत सभी व्यापारियों को यह सुविधा प्रदान करने के आदेश निर्गत किए गए हैं इसकी आप जानकारी कर लेना सैंपलिंग के लिए मैं लखनऊ में एक समाचार पत्र में पढ़ा था कि किसी दुकानदार के त्योहार के समय सेंपलिंग करने पहुंच गए थे तो उस समय आदेश निर्गत कर दिया था कि किसी भी त्यौहार के 15 दिन पूर्व ही सैंपलिंग होगी आप सभी लोगों के लिए हमने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जिससे व्यापारियों का सम्मान और सुरक्षा तथा उनके व्यापार पर किसी तरह की कोई बाधा ना आने पाए और प्रदेश में व्यापारियों के साथ किसी भी तरह की अराजकता गुंडई और अवैध वसूली को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजने की कार्यवाही तत्काल करे कौशांबी के एक व्यापारी के समस्या का आवेदन दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पर तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराए मुख्यमंत्री को पूर्व सांसद प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने स्वलिखित एक फलदायक श्री राम मंदिर की पुस्तक भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड