लखनऊ24सितम्बर24*मोहनलालगंज पुलिस को मिली सफलता, दो वर्ष पूर्व दर्ज मुकदमे में तीन अपराधी की गिरफ्तार*
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मोहनलालगंज लखनऊ ऑनलाइन साइबर गैंग ने पेट्रोल पंप ,गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी कर ली और 4 वर्षों से मस्ती कर रहे हैं अपराधियों को पर एसीपी रजनीश वर्मा ने शिकंजा कसा और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया साथ ही साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरसाने की उपाय भी बताएं। मोहनलालगंज कोतवाली में पीड़ित ने मुकदमा अपराध संख्या 317/ 22 दर्ज कराया था कि मनोज पटेल नाम के युवक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पेट्रोल पंप, वाटर सप्लाई गैस एजेंसी का एस आर पेट्रोल पंप का विज्ञापन जारी किया था जिस पर कुलदीप ने अपनी पत्नी के नाम पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया बकायदा भारत सरकार का निशान बना कर पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा दिया जिस पर अलग-अलग खाता नंबरों पर जालसाजी करने वालों ने टुकड़ों में रुपए जमा कराए कहा कि शीघ्र ही पेट्रोल पंप स्वीकृत से अवगत कराएंगे कुछ समय बाद जालसाजों ने कुलदीप को बताया कि आपका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है इन खातों में रुपए जमा करा दे पहले 25,500 28 मई 2020 को तथा 22 मई 2022 को 86,6 00 जमा कराए और कुछ समय बाद ठगों ने कहा कि आपका पेट्रोल पंप कुछ कारणों से निरस्त हो गया है यदि आप चाहे तो गैस एजेंसी ले सकते हैं उसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसका आवेदन आनलाइन भुक्त भोगी ने कर दिया। साइबर ठगो ने शिकार बने कुलदीप को कुछ एहसास हुआ कि मेरे साथ शायद धोखा धडी हुई है ठगों ने 16 जून 20 से 12 जनवरी 2021 तक अलग-अलग खाता नंबरों पर 34 लाख 04050 रुपए भेज दिए बताया गया कि गैस एजेंसी के गोदाम,ऑफिस के लिए जमा रकम का 75 फ़ीसदी रकम कंपनी द्वारा वापस कर दी जाएगी ऐसा लालच दिया इस झांसे में भक्त भोगी फसता गया साइबर ठग रुपए निकालने के लिए दूसरे राज्य चले जाते थे और एटीएम की वैल्यू बढ़वा कर वहां से रुपए निकाल कर वापस आ जाते थे जिसमें साइबर ठगों ने महाराष्ट्र, गुड़गांव ,दिल्ली ,बिहार ,बेंगलुरु आदि जगह से फ्लाइट द्वारा पहुंचकर एटीएम से रुपए निकाले थे जोकि100 से अधिक घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। जिसका मुकदमा दो वर्ष पूर्व भुक्तभोगी ने मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई अपराधियों को गिरफ्तार कर श्री वर्मा ने करीब सात लाख रुपए फ्रीज करा दिए तथा अपराधियों को जेल भेज दिया।
*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
दो वर्ष पहले मुकदमा पंजीकृत होने कर बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई भक्त भोगी परेशान रहा लेकिन डीमोहनलालगंज कोतवाली की कमान एसीपी रजनीश वर्मा के संभालने के बाद दर परत दर खुलती गई काफी प्रयासों के उपरांत आखिर कार आनलाइन साइबर ठगी करने वालो के लिए टीम गठित कर दूसरे राज्यों में मस्ती कर रहे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इससे पूर्व भी कई मामले मोहनलालगंज कोतवाली एसीपी रजनीश वर्मा एवम प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगो का पता लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया पकड़े गए अपराधियों में सिंटू कुमार पुत्र उदय प्रसाद 24 वर्ष, एक्सकिशु पुत्र शिव बालक प्रसाद 26 वर्ष थाल पोश थाना पकरी बारावा नवादा बिहार तथा प्रवेश कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी घनश्यामपुर रामचंद्रपुर थाना भादर अमेठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह, उप निरीक्षक आनंद राव अंबेडकर, कांस्टेबल आयुष सिंह आदि शामिल थे।
*ठगो से बचने के एसीपी ने बताए उपाय*
एसीपी ने साइबर ठगो से बचने के उपाय भी बताए कि संदेह वाले मेल, लिंक से सावधान रहे, ए टी एम पिन या सीवीवी, ओटीपी साझा न करे ,अंजाम व्यक्ति को अपनी जन्म तिथि न शेयर करे। किसी भी प्रकार के फ्राड पर तत्काल 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराए, सावधानी हटी दुर्घटना घटी हमेशा एलर्ट रहे ।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*