लखनऊ24जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡लखनऊ- यूपी में 5 जिलों के खनन अधिकारियों का तबादला, विकास सिंह परमार खनन अधिकारी हमीरपुर बने, राज रंजन कुमार बांदा के नए खनन अधिकारी बने, अर्जुन कुमार कानपुर देहात के नए खनन अधिकारी, राहुल सिंह,वशिष्ठ यादव लखनऊ मुख्यालय से अटैच
➡अमेठी – सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए फूंका महंत राजू दास का पूतला, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा अगर महंत राजू दास पर सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं होती तो हम लोग और बड़ा प्रदर्शन करेंगे
➡प्रतापगढ़- डीएम ने कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, रजिस्ट्री ऑफिस समेत आधा दर्जन कार्यालयों का निरीक्षण, एआरटीओ ऑफिस में हो रही वसूली पर नाराजगी जताई, डीएम ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए, डीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस का भी निरिक्षण किया , डीएम ने अवैध वसूली पर गहरी नाराजगी जताई
➡बुलंदशहर- संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग और फ्लैग मार्च खुर्जा पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च किया, कबाड़ी बाजार, गांधी रोड, बजाज बाजार में फ्लैग मार्च, खुर्जा में पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
➡अम्बेडकरनगर- अवैध धर्मान्तरण के मामले में 2 आरोपियों को सजा, पति पत्नी है सजा पाने वाले दोनों आरोपी , दोनों आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का कारावास , 25-25 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया , डेढ़ साल पूर्व जलालपुर थाने में दर्ज हुआ था केस, प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराए जाने का था आरोप
➡सोनभद्र- दूल्हे की कार बनी अचानक आग का गोला, कार में बैठ चालक देख रहा था मोबाइल , सूझबूझ से चालक ने अपनी जान बचायी, कार में आग लगने का वीडियो हो रहा वायरल
करमा थाना क्षेत्र के हिनौती गांव की घटना
➡अमेठी- ACC अडानी फाउण्डेशन के तरफ से जिले को सौंपी गई 26 लाख रुपए की कीमत की हैंड हेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, विधायक सुरेश पासी ने पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण
➡ हाथरस- राहुल गांधी के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में परिवाद, बूलगढ़ी प्रकरण में दोषमुक्त 3 युवकों को बताया था आरोपी, दोषमुक्त हुए रामकुमार के वकील ने दायर किया परिवाद, 12 दिसंबर को पीड़ित परिवार से मिले थे राहुल गांधी, वापस लौटने के बाद दोषमुक्त तीनों को बताया था आरोपी
➡फिरोजाबाद- सड़क किनारे खड़े लोगों को बाइक ने मारी टक्कर, दंपति दो बच्चों सहित सड़क पर खड़े दो लोग घायल, सभी को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती, उपचार जारी, शिकोहाबाद क्षेत्र के नोशहरा नेशनल हाइवे की घटना
➡हाथरस- धूमधाम से मनाया गया यूपी का स्थापना दिवस, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम , छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मनित, सदर विधायक, विधायक सिकंदराराऊ रहे मौजूद, विधायक सादाबाद, डीएम ,एसपी, सीडीओ भी रहे मौजूद
➡श्रावस्ती- गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक पुलिस लाइन में विभागीय झांकियों की होगी प्रदर्शनी पंचायती राज विभाग स्वच्छ शौचालय आदि का प्रदर्शन 30 सफाई कर्मियों द्वारा की जाएगी परेड नोडल अधिकारियों की देखरेख में हो रही तैयारी
➡हरदोई- बच्चों के विवाद में दबंगो ने दम्पति को पीटा लाठी डंडों से मारपीट कर दम्पति को किया घायल पिता पुत्रों सहित 3 लोगों के खिलाफ SC-ST का मुकदमा दर्ज हरपालपुर थाना क्षेत्र के चतरखा गांव की घटना
➡कानपुर देहात- नवजात शिशु को जन्म देने के बाद तालाब में फेंक कर हत्या करने वाली मां को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा , राजपुर कस्बा क्षेत्र के दमनपुर मोड़ के समीप घटना हुई थी
➡आगरा- आगरा के पिनाहट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा , ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो सवार 2 महिलाओं की मौके पर मौत, बच्चों समेत आधा दर्जन अन्य सवारियां घायल , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना पिनाहट के कल्याणपुरा के पास का मामला
➡सुल्तानपुर – सुल्तानपुर पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मिल्कीपुर में पक्ष-विपक्ष दोनों एक ही जाति-राजभर दोपहर 12 तक स्थिति हो जाएगी क्लियर- ओमप्रकाश, ‘पिछले चुनाव में लोगों से हुई गलती, उसे सुधारेंगे’, एनडीए का प्रत्याशी करेगा जीत दर्ज- ओमप्रकाश, राजूदास द्वारा की गई टिप्पणी पर बोले राजभर
हम ऐसे बयान से नहीं है सहमत- ओपी राजभर, पिछड़ों के बड़े नेता रहे मुलायम- ओपी राजभर, महामानव के ऊपर टिप्पणी करना अशोभनीय-राजभर
➡सोनभद्र- ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों घायलों को CHC बभनी भेजा गया, एक घायल को डॉक्टर ने किया मृत घोषित , बभनी थाने के रेणुकूट बभनी मार्ग पर हादसा
➡मैनपुरी- प्लॉट पर मकान बनाने के लिए मांगी 5 लाख रंगदारी, प्रधान द्वारा रंगदारी ना देने पर दबंगों ने किया फायर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद , दबंग प्लॉट से कारीगरों के फावड़ा भी ले गए , पीड़ित ने एसपी को दी दबंगों के ख़िलाफ़ तहरीर , एसपी सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
आरोप सिद्ध होने पर गैंगस्टर, जिला बदर की होगी कार्रवाई-SP, शहर कोतवाली के करहल चौराहा आगरा बाईपास रोड का मामला
➡कोटद्वार- कोटद्वार में पकड़ा गया बांग्लादेशी व्यक्ति, LIU की टीम ने पकड़ा संदिग्ध बांग्लादेशी , पुलिस हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ , कुछ दिन पहले आया था आरोपी कोटद्वार , आरोपी के पास से संदिग्ध सामग्री मिली
————————————————–
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें