October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23मार्च25*सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

लखनऊ23मार्च25*सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

_ब्रेकिंग मोहनलालगंज_

लखनऊ23मार्च25*सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

लखनऊ से आजाद सिंह की खास खबर यूपीआजतक

लखनऊ*_इंस्पेक्टर अमर सिंह द्वारा चलाए गए संघन चेकिंग अभियान में अवैध तरीके से चल रहे ऑटो रिक्शा टैम्पो सही कारों में लगे लाल-नीली बत्तियाँ, ब्लैक फिल्म, और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।_

_इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। चेकिंग के दौरान कई वाहनों से अवैध साज-सज्जा जैसे लाल-नीली बत्तियाँ और ब्लैक फिल्म हटवाई गई और संबंधित चालान किए गए।_

_पुलिस प्रशासन ने इसे एक सतत अभियान बनाने की योजना बनाई है ताकि वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा सके।_

_इस मौके पर कोतवाली मोहनलालगंज की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, जिन्होंने अभियान को सफल बनाने में मदद की।_

*पत्रकार अवनीश पाण्डेय*

Taza Khabar