लखनऊ23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- पश्चिम यूपी में आज दिग्गज नेताओं का जमावड़ा,दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में नेताओं के झोंकी ताकत,अमरोहा, बागपत और मेरठ में सीएम योगी की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे सीएम योगी, अलीगढ़, बागपत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अलीगढ़ और बागपत में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव,अलीगढ़ और मेरठ में जनसभा करेंगी बसपा अध्यक्ष माया, बसपा अध्यक्ष मायावती का आज अलीगढ़, मेरठ दौरा,.अलीगढ़ और मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी,पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार करेंगे दिग्गज नेता
➡लखनऊ- हज की तैयारी के मद्देनजर सऊदी सरकार का फैसला,23 मई तक जा सकेंगे उमरा, 5 जून से पहले वापसी ,5 जून तक यात्रियों को अपने देश आना होगा वापस,सऊदी सरकार ने टूर ऑपरेटर को दी सूचना,भारत से बड़ी संख्या में हज पर जाएंगे हज यात्री.
➡लखनऊ-क्रॉसिंग पर ट्रक फंसने से रोकी गई ट्रेन, कंट्रोल रूम की सूचना पर रोकी गई ट्रेन,मोहनलालगंज बाईपास क्रॉसिंग पर रुकी ट्रेन,क्रॉसिंग पर फंस गया था गिट्टी से लदा ट्रक,JCB से ट्रक को रेलवे लाइन से हटाया गया,डेढ़ घंटे के बाद ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन.
➡लखनऊ-प्रदेश में रजिस्ट्री के डाटा का परीक्षण करने का आदेश, सदर तहसील में भी रजिस्ट्री का डाटा देने में फर्जीवाड़ा, फर्जीवाड़े से 450 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा,प्रदेश भर के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में डाटा परीक्षण होगा.
➡अमरोहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,देश की आवाज ‘फिर एक बार मोदी सरकार’- सीएम,मोदी जी ने देश की तकदीर बदल दी- सीएम योगी,मोदी नेतृत्व में विकास कार्य हुए – सीएम योगी,2014 के पहले बम ब्लास्ट होता था – सीएम योगी,2014 के बाद आतंकवाद को खत्म किया- सीएम,कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दी- सीएम योगी,पाकिस्तान सफाई देता है, हमने कुछ नहीं किया- सीएम,पाकिस्तान जानता है लेने के देने पड़ जाएंगे- सीएम,ये सब मोदी जी के कारण हो रहा है – सीएम योगी,सपा ने आतंकियों के केस वापस ले लिए- सीएम योगी,कोर्ट ने सपा पर तीखी टिप्पणी की थी – सीएम योगी,विपक्ष देश की सुरक्षा की क्या बात करेगा- सीएम योगी,अमरोहा को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा – सीएम योगी,कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया- सीएम योगी.
➡कन्नौज- सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का बयान,अखिलेश जी के चेहरे पर हम चुनाव लड़ेंगे- तेज प्रताप,हम लोग मेहनत करने वाले लोग हैं – तेज प्रताप यादव,‘पिछली बार समीकरण कुछ और थे इस बार कुछ और हैं’,BJP के परिवारवाद के आरोप पर बोले तेज प्रताप यादव,जहां जो प्रत्याशी जिताऊ होगा उसे उतारेंगे – तेज प्रताप,कन्नौज से इस बार बहुत बड़ी जीत होगी- तेज प्रताप,BJP के लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं- तेज प्रताप.
➡प्रयागराज- बीएसएनएल ऑफिस के बाहर कबाड़ में लगी आग, कबाड़ में आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका,शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की जताई जा रही आशंका,फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,सिविल लाइंस थाने के पीछे है बीएसएनएल का कार्यालय.
➡इटावा- इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची डिम्पल यादव,डिम्पल ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर लिया आशीर्वाद,समर्थकों ने फूलमाला पहना कर डिम्पल का स्वागत किया,थोड़ी देर में जनसभा को सम्बोधित करेंगी डिम्पल यादव,जसवंतनगर विधानसभा के रामलीला गराउंड में जनसभा.
➡बदायूं- सड़क किनारे खंती में जा घुसी डीजे लदी पिकअप, चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा,हादसे में बाल बाल बचे पिकअप सवार तीन लोग,सहसवान कोतवाली के बिसौली मार्ग की घटना.
➡आगरा- आगरा पोस्टमार्टम हाउस पर वसूली का खेल, पोस्टमार्टम करने के लिए गरीब से वसूले पैसे,बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए वसूले 600 रुपए, मजदूर ने लोगों से पैसे लेकर दिए कर्मी को, 600 रुपए देने के बाद हुआ बेटे का पोस्टमार्टम, डूबकर हुई थी 13 वर्षीय बच्चे की मौत, अछनेरा के अरदाया गांव का है निवासी, एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का मामला.
➡इटावा- सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे जसवंतनगर , थोड़ी देर में प्रत्याशी डिम्पल यादव भी मंच पर होंगी मौजूद, रामलीला मैदान में समाजवादी पार्टी की होगी जनसभा,अंशुल यादव समेत अन्य पार्टियों के नेता कार्यक्रम में मौजूद.
➡जौनपुर – इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का बयान, देश में इस बार लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव हो रहा-कुशवाहा , अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़- बाबू सिंह,किसानों का हक नहीं दिया जा रहा है- बाबू सिंह कुशवाहा ,PDA का नारा सब एक साथ इंडिया गठबंधन के साथ हैं-कुशवाहा, NDA की सरकार दोबारा आई तो संविधान से छेड़छाड़ करेंगे- कुशवाहा , शाहगंज के मजडीहा स्थित लॉन में हुई इंडिया गठबंधन की पीसी.
➡फर्रुखाबाद- कथित दलाल का आतंक प्रधान से वसूली रंगदारी,पत्रकार बनकर लालू यादव ने साथी समेत वसूली रंगदारी,दलित प्रधान से कथित पत्रकार बनकर की 5 हजार की वसूली,कथित पत्रकार अवनीश राजपूत पर वसूली का आरोप,साथी लालू यादव पर दलित प्रधान ने लगाया आरोप,नरेगा कार्य के दौरान फोटो खींचकर की वसूली रंगदारी,पीड़ित प्रधान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर,फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡गोरखपुर- गैंग के 3 आपरधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई,गैंग लीडर गोधना देवी, सदस्य संतोष गिरफ्तार,गैंग लीटर दुर्गेश को भी किया गया गिरफ्तार,कूटरचित और फर्जी दस्तावेज से लोन लेते थे,जमीन के कागज बंधक रखकर बैंक से लोन लेते थे,अभियुक्तों पर लगभग 2 दर्जन केस दर्ज हैं.
➡कन्नौज- सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का बयान,अखिलेश जी के चेहरे पर हम चुनाव लड़ेंगे- तेज प्रताप,हम लोग मेहनत करने वाले लोग हैं – तेज प्रताप यादव,‘पिछली बार समीकरण कुछ और थे इस बार कुछ और हैं’,BJP के परिवारवाद के आरोप पर बोले तेज प्रताप यादव,जहां जो प्रत्याशी जिताऊ होगा उसे उतारेंगे – तेज प्रताप,कन्नौज से इस बार बहुत बड़ी जीत होगी- तेज प्रताप.
➡आगरा – टेस्ट ड्राइव के दौरान कार पेड़ से टकराई, हादसे में मैकेनिक की हुई मौत,सर्विस एडवाइजर,फाइनल इंस्पेक्शन कर्मचारी घायल, कार ठीक होने के बाद की जा रही थी टेस्ट ड्राइव,कर्मचारी कार को टेस्ट करने गए थे दयालबाग रोड,कमला नगर वर्कशॉप में मैकेनिक की मौत,थाना न्यू आगरा क्षेत्र की घटना.
.
➡चित्रकूट- शादी में आपसी कहा सुनी के बीच दो पक्षों में विवाद, दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को पीटा ,दूल्हे के भाई समेत बरातियों को लाठी डंडों से पीटा, मारपीट में 3 लोग गंभीर घायल,1 मामूली चोटिल,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सभी की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने किया रेफर ,दूल्हे के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ , पहाड़ी थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव का मामला.
➡बदायूं – बदायूं में महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम , लोगों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप , ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम किया जमकर हंगामा,मौके पर पहुंची मुजरिया पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी ,मुजरिया थाना क्षेत्र के रफीनगर गांव का मामला.
➡हमीरपुर- युवती को गलत दवा देने वाले फार्मासिस्ट का मामला,जांच में फार्मासिस्ट अरविंद कुमार पाया गया दोषी, आंख दिखाने आई युवती को दिया था कान वाला ड्रॉप,फार्मासिस्ट ने आई ड्रॉप की जगह दिया था ईयर ड्राप,सीएमओ ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट.
➡दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान, कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती- शाह, इसलिए कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है – शाह,‘वोटबैंक इकट्ठा करने के लिए CAA वापस लेने का बयान’,न कांग्रेस सत्ता में आएगी और न ही CAA रद्द होगा- शाह.
➡दिल्ली- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों का मामला,सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद ने सार्वजनिक माफी मांगी, बाबा रामदेव ने कहा, दोबारा ऐसा नहीं होगा,रामदेव ने भ्रामक विज्ञापनों पर माफी मांगी,सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक माफी मांगी.
➡टोंक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की साजिश- पीएम, क्या कांग्रेस आपका आरक्षण मुस्लिमों में नहीं बांटेगी- पीएम, मैं गारंटी देता हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा- पीएम,आरक्षण को धर्म के आधार पर नहीं बांटा जाएगा- पीएम,‘कांग्रेस कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती’, कांग्रेस आपकी संपत्ति को बांट देगी – पीएम मोदी, संपत्ति छीनकर बांटने की साजिश हो रही- पीएम मोदी, कांग्रेस खास वर्ग को आरक्षण देना चाहती है – पीएम, मोदी संविधान के प्रति समर्पित है – पीएम मोदी, मोदी ने कांग्रेस का राज खोला – पीएम मोदी, मोदी ने कांग्रेस का एजेंडा सामने किया- पीएम मोदी.
➡दिल्ली- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों का मामला,सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव का माफीनामा नहीं माना,30 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई,विज्ञापन का साइज बड़ा करना होगा- सुप्रीम कोर्ट,30 अप्रैल को रामदेव, बालकृष्ण फिर पेश होंगे- कोर्ट,माफीनामे को हाईलाइट करके पब्लिश करें – कोर्ट.
————————————————————————————
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध…………
————————————————————————————–
[23/04, 2:40 pm] +91 98203 71177: *शराब नीति घोटाले में कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी*
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित ईडी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
Court extends judicial custody of Delhi CM in liquor policy scam till May 7.
Delhi’s Rouse Avenue Court extends judicial custody of Delhi CM Arvind Kejriwal and BRS Leader K Kavitha and one Chanpreet Singh in ED case related to the excise policy matter.
[23/04, 3:00 pm] +91 6200 421 979: 🛑cg जांजगीर। पीएम मोदी सक्ति पहुंच गए है। इसके बाद दोपहर में धमतरी में सभा लेंगे। वहीं 24 अप्रैल को सुबह 10 अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सभा होगी। इस तरह आज और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में रहेंगे।
[23/04, 3:02 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀ऋषि सुनक का बड़ा बयान !
हम ब्रिटेन से एक-एक घुसपैठिये और अवैध प्रवासी को बाहर निकालेंगे।
हम अपने देश में अवैध प्रवासियों को रहने नहीं देंगे।
दुनिया का कोई कानून हमें नहीं रोक सकता।
फ्लाइट्स तैयार हैं अवैध प्रवासियों को बाहर ले जाने के लिए।
: ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री, ब्रिटेन
[23/04, 3:03 pm] +91 6200 421 979: *_✍🏻अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा, “…खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है। जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है। हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं।_*
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀☘️Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दे रहा है और घर बैठे ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा का लाभ 14 जून तक उठाया जा सकता है.
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) 26 अप्रैल को 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करेगा। कल जारी एक अधिसूचना में एनबीएसई ने बताया कि परिणाम प्रिंट और डिजिटल दोनों प्रकार से उपलब्ध कराए जाएंगे।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा अब भ्रष्टाचार का केंद्र नहीं है, बल्कि पीएम मोदी और सीएम योगी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह बिजनेस सेंटर के रूप में उभरा है।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀तीरंदाजी विश्व कप 2024 आज चीन के शंघाई में शुरू होगा। तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च शिक्षा पर क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) की विश्व रैंकिंग में भारत के प्रदर्शन को उत्साहवर्धक बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नुंजियो क्वाक्वेरेली से भी मुलाकात की।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के नागरिकता संशोधन कानून को खत्म करने सबंधी बयान की आलोचना की है।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सभी को न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और सीएए को कभी रद्द नहीं किया जाएगा।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀जम्मू_कश्मीर के सांबा जिले में वृद्ध और दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए 49 दलों का गठन किया गया और 514 पात्र मतदाताओं ने मतदान किया। इसी के साथ सीमावर्ती गांवों में भी मतदान की इस प्रक्रिया को पूरा किया गया।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀लोकसभा_चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 29 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀इज़राइल के सैन्य खुफिया प्रमुख मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को रोकने में विफलता के कारण इस्तीफा दे दिया है। हलीवा ने कहा कि उनके अधीन खुफिया निदेशालय उस कार्य पर खरा नहीं उतरा जो उन्हें सौंपा गया था।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀अमरीका द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में 2017 से 2023 के बीच 5 वर्ष की अवधि में 10 लाख से अधिक उइगुर और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने लोगों के विरुद्ध मानवीय अपराध करने के साथ नरसंहार किया है।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀तेलंगाना में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में तैनात किए जाने के बावजूद प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हैदराबाद जिला चुनाव अधिकारी डी. रोनाल्ड रोस ने 30 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया।
[23/04, 3:08 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀एम्स दिल्ली में बीके वायरस की जांच के लिए नई तकनीक ‘ बीकेवी नैनो लैंप ‘ विकसित की गयी है जिससे ५ हज़ार रूपए वाला टेस्ट सिर्फ १०० रूपए में हो सकेगा। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर की जाँच के लिए नई तकनीक ‘ एमएनक्यू डीसीआईएनएफए ‘ भी विकसित की गयी है जिससे ६ हज़ार रूपए वाला टेस्ट सिर्फ १०० रूपए में कराया जा सकेगा।
[23/04, 3:10 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀नेहा के पिता का चौंकाने वाला बयान !
“मेरी बेटी मुसलमान बन जाती तो उसकी हत्या नहीं होती।”
केरल स्टोरी की तरह ही मेरी बेटी की हत्या की गई!
मेरी बेटी पर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया।
मेरी बेटी ने जब मुसलमान बनने से मना कर दिया तो उसके बाद मोहम्मद फैय्याज उसके पीछे पड़ गया था। उसकी हर चीज पर ध्यान रखा जाता था, वो कब आ रही है, कब जा रही है, क्लास में कब आ रही है, घर कब जा रही है, क्या खा रही है।
मोहम्मद फैय्याज अकेला नहीं है, इसमें पूरा गिरोह शामिल है, षड्यंत्र रच कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है! इस पूरे गिरोह ने अच्छे हिन्दू परिवार के लड़कियों की लिस्ट बनाई हुई है, ये अच्छे परिवार की हिन्दू लड़कियों को टारगेट करते हैं।
मुझे इंटरनल सूत्रों से पूरी जानकारी मिली है, मैंने पुलिस को 8 लोगों के नाम दिए हैं जो इस षड्यंत्र में शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने उन 8 में से अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
मेरी बेटी तो चली गयी, मैं बाकी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए लड़ रहा हूं, मैं किसी दूसरी हिन्दू बेटी को इस तरह मरने नहीं दूंगा, न ही कट्टरपंथी जिहादियों के चंगुल में हिन्दू बेटियों को फंसने दूंगा।
: निरंजन हिरेमथ, नेहा के पिता, कांग्रेस पार्षद
[23/04, 3:10 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀हम देश का X-Ray कर देंगे !
दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
अल्पसंख्यकों को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है।
इसके बाद हम फाइनेंसियल और इंटस्टिट्यूशनल सर्वे करेंगे।
ये पता लगाएंगे हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है।
इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे।
: राहुल गांधी
[23/04, 3:10 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀सीएम नीतीश ने लोगों के नाम जारी किया पत्र
CMने 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई
2005 से अब तक हुए बदलाव की दी जानकारी
आगे भी नौकरी और रोजगार देने का आश्वासन
40 सीटों पर NDA प्रत्याशी को जिताने की अपील
[23/04, 3:10 pm] +91 6200 421 979: ⭕🌀खेसारीलाल यादव ने पवन सिंह को दी शुभकामना : कहा : जल्द संसद भवन पहुंचे पावरस्टार, चुनाव प्रचार पर कह दी दो टूक बात
[23/04, 3:24 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली-*
भाजपा – कांग्रेस प्रत्याशी घोषित-
लद्दाख से भाजपा से ताशी ग्यालसन प्रत्याशी घोषित,लद्दाख के चर्चित MP जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट कटा !!
पटना साहिब से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित कांग्रेस प्रत्याशी घोषित !!
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*