लखनऊ23अक्टूबर*आग लगने से घर में फंसे रिटायर्ड आईजी की हुई मृत्यु, पत्नी व बेटे की हालत नाजुक
लखनऊ
इंदिरानगर के सी-ब्लाक में रिटायर्ड आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में अचानक आग लग गयी,
दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की मृत्यु हो गयी, जबकि पत्नी और बेटे की हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात आईजी दिनेश चंद्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मकान में दिनेश चंद्र पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों मकान के प्रथम तल पर फंस गए । मदद के लिये गुहार लगाई मगर जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड आती तब तक तीनों आग में फंसकर झुलस गए।
घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे।
जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें