लखनऊ22सितम्बर25*उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का मां अंबी बिष्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का मां अंबी बिष्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विजिलेंस ने अंबी बिष्ट समेत अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर जानकीपुरम की प्रियदर्शिनी भूखंड योजना में अनियमितता का आरोप है.
अंबी बिष्ट तब एलडीए की संपत्ति अधिकारी थीं. बता दें अंबी बिष्ट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन हैं.अंबी बिष्ट यूपी के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से संबंध रखती है। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की अंबी बिष्ट की बेटी अपर्णा बिष्ट से शादी हुई है। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के बेटे है. अंबी बिष्ट लंबे समय तक लखनऊ नगर निगम में तैनात रही है.
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।