लखनऊ22सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की प्रमुख खबरें
➡यूपी सरकार राज्य कर्मचारियों को देगी दीपावली का तोहफा
➡12 लाख राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी
➡दीपावली से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी
➡राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढोत्तरी की उम्मीद
➡बढ़े महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से किया जाएगा भुगतान
➡अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान सम्भव
➡राज्य सरकार हर साल दीपावली पर बोनस का करती है ऐलान
➡8 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत का मिलेगा लाभ
➡️ ….लखनऊ
➡लखनऊ में नहीं रुक रहे साइबर ठगी के मामले
➡वृंदावन निवासी सद्दाम से ढाई लाख की ठगी
➡ढाई लाख रुपए साइबर जालसाजों ने ठगे
➡ससुर को जेल भेजने की धमकी देकर ठगे रुपए
➡सद्दाम को फोन पर खुद को पुलिस अफसर बताया
➡जेल न भेजने के बदले में मांगी ढाई लाख की रकम
➡पीड़ित ने पीजीआई थाने में कराया मुकदमा दर्ज
➡️…..विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नई दिल्ली से 15 घंटे और आधे घंटे की उड़ान के बाद फिलाडेल्फिया पहुंचे और तुरंत राष्ट्रपति बिडेन के साथ विलमिंगटन में राष्ट्रपति बिडेन के निजी निवास पर द्विपक्षीय बैठक में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री अन्य क्वाड नेताओं के साथ, क्वाड नेताओं द्वारा ली जा रही कैंसर मूनशॉट पहल के शुभारंभ में भाग लिया, जिसका उद्देश्य गर्भाशय ग्रीवा कैंसर द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करना है। ➡️..बागपत
➡बंदरों के झुंड ने बचाई बच्ची की जान, CCTV में कैद हुआ आरोपी
➡6 साल की बच्ची के साथ युवक कर रहा था दुष्कर्म का प्रयास
➡लड़ते हुए मौके पर पहुंचा बंदरों का झुंड, बच्ची को छोड़ आरोपी
भागा
➡CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
➡बाहर खेल रही बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी
➡पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की
➡सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव का मामला
➡️…लखनऊ
➡वन संरक्षण प्रबंध निदेशक सुनील चौधरी के नाम पर वसूली
➡वन संरक्षण प्रबंध निदेशक सुनील चौधरी की डीपी लगाकर ठगी
➡सुनील चौधरी की व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर मांगी गई रकम
➡उनके तमाम परिचितों से मांगी गई 50 हजार की रकम
➡लोगों के फोन करने पर प्रबंध निदेशक को हुई जानकारी
➡प्रबंध निदेशक ने गाजीपुर थाने में एफआईआर कराई दर्ज
➡विभाग के ही प्रभागीय विक्रय प्रबंधक आरके चंदन से मांगी रकम
➡रिटायर्ड अधिकारी लल्लन प्रसाद से 50 हजार जालसाजों ने मांगे
➡पुलिस की पड़ताल में अजय के नाम से निकला ये खाता
➡लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 5 में रहते हैं सुनील चौधरी
[22/09, 5:18 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पीसी कल
सुबह 10 बजे से आईजीपी में होगी प्रेसवार्ता
गौ-ध्वज स्थापना भारत यात्रा पर करेंगे वार्तालाप
[22/09, 5:18 pm] +91 84750 18754: आगरा
ढोल नगाड़ों के साथ प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची पुलिस
अपराधी की एक करोड़ 20 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क
लोहामंडी निवासी कुख्यात अपराधी है अलीशेर कुरैशी
गंभीर धाराओं में दर्ज थे अलग-अलग थानों में 22 केस
अभियुक्त पर दो बार गुंडा एक्ट,गैंगस्टर भी लग चुका है
एसीपी लोहामंडी सहित सर्किल का फोर्स भी रहा मौजूद
आगरा के थाना जगदीशपुरा बोदला सेक्टर का मामला
[22/09, 5:20 pm] +91 93344 34370: *🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* सुधर जाओ, क्वाड ने दी चीन-पाकिस्तान को चेतावनी; मुंबई आतंकी हमले का भी जिक्र
*2* शाह बोले- फारूक पाकिस्तान से बातचीत चाहते हैं, आतंकवाद खत्म होने तक ऐसा नहीं होगा; अब्दुल्ला का जवाब- चीन से तो बात कर रहे हैं
*3* ‘आतंकवादियों संग किसने खाई बिरयानी?’, अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार
*4* भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिखों का अपमान और हत्याएं अगर कहीं हुईं तो राजीव गांधी के दौर में 1984 में हुई। साफ दिखता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं।
*5* इस्तीफे पर केजरीवाल बोले- लांछन के साथ नहीं जी सकता, ईमानदार लगूं तो वोट देना; भागवत से पूछा- मोदी के लिए 75 साल में रिटायरमेंट क्यों नहीं
*6* जनता की अदालत में पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया, मैं गलत करने नहीं आया
*7* हरियाणा चुनाव-2024: CM सैनी बोले- कांग्रेस कोई वादा नहीं करती पूरा; केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- हुड्डा बाप-बेटे चला रहे पार्टी, मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा द्वंद युद्ध
*8* नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ
*9* ‘नायडू आदतन झूठे, राजनीति चमकाने के लिए आस्था से खिलवाड़’, सामने आए सच्चाई,लड्डू विवाद पर जगन मोहन रेड्डी का पीएम मोदी को पत्र
*10* तिरुपति लड्डू विवाद, आंध्र डिप्टी CM बोले-भगवान से क्षमा मांगी, उपवास रख रहा; हिंदू चुप नहीं बैठेगा, मस्जिद-चर्च में ऐसा होता तो देश भड़क उठता
*11* शीर्ष अदालत हमारी तरह अजित पवार वाली NCP को भी नया चुनाव चिह्न दें’, शरद पवार की बेटी की मांग
*12* शुभंकर सरकार बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अधीर रंजन की जगह चुने गए; जम्मू-कश्मीर में भी 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए
*13* कानपुर में ट्रैक पर सिलेंडर, MP में ट्रैक पर डेटोनेटर, 57 दिन में ट्रेन पलटने की 23 कोशिशें; केंद्र रेल एक्ट बदलेगा, देशद्रोह का केस चलेगा
*14* भारत चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए; 3 इंडियन बैटर्स की सेंचुरी
*==============================*
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें