लखनऊ सूचना विभाग
लखनऊ21सितम्बर23*राजकीय आईटीआई के रोजगार मेला में 200 युवाओं को मिला रोजगा
21 सितम्बर 2023 लखनऊ।
राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम ए खाँ ने बताया गया कि रोजगार दिवस में लगभग 600 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कुल 16 कम्पनियों द्वारा 200 अभ्यर्थियों को 8000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के साथ जाॅब के आफर दिये गये तथा यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी रोजगार दिवस में चयन से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 03 अक्टूबर 2023 को राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में होने वाले वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें लगभग 100 कम्पनियाँ 10,000 रिक्तियों के सापेक्ष चयन करेगी।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें