लखनऊ21नवम्बर23*रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रबन्ध निदेशक से परिवहन निगम एवं कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर की विस्तृत चर्चा।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने प्रबन्ध निदेशक से परिवहन निगम एवं कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर की विस्तृत चर्चा।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहाँ आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने प्रबंध निदेशक महोदय के बीच चली लगभग डेढ़ घंटा की वार्ता मे परिवहन निगम एवं इसके कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे उन्होंने कहा की वह कर्मचारियों को अवगत कराना चाहते है कि परिषद द्वारा पूर्व से किया जा रहे प्रयासों व आप द्वारा 07 नवंबर 2023 को पूरे प्रदेश में किए गए सफल धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रमों एवं आज की वार्ता के फलस्वरुप पूरी संभावना है कि संविदा चालकों- परिचालकों के पारिश्रमिक में 8% वृद्धि का आदेश आज जारी किया जायेगा। इस आदेश में विशेषकर यह है कि अब ईपीएफ की कटौती संपूर्ण पारिश्रमिक पर ईपीएफ एक्ट में निर्धारित नियमों के अंतर्गत की जाएगी और इसके साथ ही नियमित कार्मिकों का 10% महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश भी अतिशीघ्र जारी कराने का प्रयास प्रबन्ध निदेशक महोदय ने आज से ही प्रारम्भ कर दिया है, और संभावना है कि यह आदेश भी लगभग तीन-चार दिन के अंदर प्रसारित हो सकते हैं।
रोडवेज परिषद की मांग के अनुसार सामूहिक बीमा योजना को और अधिक लाभदायक बनाने तथा नियमित एवं संविदा चालकों परिचालकों को मिलने वाला दिन-रात आउट भत्ता आदि पर विचार हेतु मुख्यालय में कमेटी का गठन हो चुका है, शीघ्र ही उसकी भी बैठक आयोजित की जाएगी जिससे उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे।
गिरीश चंद्र मिश्र ने यह भी अवगत कराया की कल रोडवेज परिवहन की आने वाली राजस्व आय ऐतिहासिक आय है जो 30 करोड़ रुपए से भी अधिक है, जिसके लिए सभी को चालको व परिचालको एवम सहायक कर्मचरियो को हार्दिक बधाई देते हुए उनके प्रयत्नों व प्रयासों की भी तारीफ करते हुए कहा की आप सभी से यही अपेक्षा है कि आप सभी अपने प्रयास को इसी प्रकार आगे भी जारी रखें।इस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष श्री गिरिजा शंकर तिवारी व उपमहामंत्री श्री सतीश कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*