लखनऊ21जुलाई24*आबकारी को मिली थाना मोहनलालगंज और गोसाईगंज क्षेत्र में सफलता, लगभग 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया*
लखनऊ,/उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 लखनऊ, आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 5 एवं प्रवर्तन टीम लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम इंद्रजीत खेड़ा तथा ग्राम सिठौरा खुर्द व थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम सिठौरा कला में दबिश की कार्यवाही की गई।
दबिश के दौरान, लगभग 90 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 350 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। आबकारी विभाग द्वारा शराब को कब्जे में लेते हुए, लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और अवैध कच्ची मदिरा बनाने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 04 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
दबीश में मिली सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी ने कहा, “अवैध रूप से शराब की बिक्री और निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।”
More Stories
नई दिल्ली24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार*
कानपुर देहात24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।