July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने BBD ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की, बाबू बनारसी दास ग्रुप की बेनामी संपत्तियां जब्त, अयोध्या रोड पर उत्तरधौना, जुग्गौर में जमीनें, 13 खास, सरायशेख और सेमरा में जमीनें जब्त, बेनामी संपत्तियां 2005 से 2015 के बीच खरीदी, BBD यूनिवर्सिटी के आसपास बेनामी संपत्तियां, असली लाभार्थी अलका दास, बेटे विराज सागर दास, बेनामी संपत्तियों का असली मालिक बीबीडी ग्रुप, विराज इंफ्राटाउन व हाईटेक प्रोटेक्शन लिमिटेड.

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के 200 उम्मीदवारों का नामांकन, अध्यक्ष पद पर 11, महासचिव पद पर 8 ने किया नामांकन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 9, उपाध्यक्ष पद पर 42 का नामांकन, आज शाम 5 बजे तक उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं, रविवार और सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,, 23 जुलाई को 28 सदस्य कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा, कुल 9674 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज में हैरान करने वाली घटना, वार्ड में नहा रही युवती की बनाई अश्लील वीडियो, युवती का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आसपास भर्ती थी आरोपी की पत्नी, युवती की मां, मेरठ मेडिकल कॉलेज के वार्ड 11 में बनी वीडियो, अमरोहा की युवती कैंसर पीड़ित मां को लाई थी, इलाज कराकर घर पहुंची तो मोबाइल पर वीडियो आया, बात करो वरना, वीडियो वायरल करने की धमकी, मगर धमकी के साथ वीडियो वायरल कर दी गई, मुजफ्फरनगर के मेहताब को पुलिस ने अरेस्ट किया, मेहताब अपनी बीमार बीबी का इलाज कराने आया था, पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में रेप की घटना हुई थी

➡प्रयागराज – मेजा में बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला, बिना अनुमति जुलूस निकालने पर 40 लोगों पर केस , मामले में पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार, गुरुवार को सिरसा बाजार में जुलूस निकाला गया था, व्यापारियों ने टाल चौराहे पर जुलूस का विरोध किया, पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे, मामला शांत कराया, कई व्यापारियों की ओर से सामूहिक तहरीर दी गई है, यमुनानगर जोन के मेजा का मामला

➡बागपत- बागपत में वंदना की हत्या का मामला, मामले में आरोपी सास की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत याचिका की खारिज, विवाहिता वंदना की जिंदा जलाकर की थी हत्या, रमाला थाने में मृतक के चाचा ने कराया था केस दर्ज

➡गाजियाबाद- 7 पुलिसकर्मी पर हुई निलंबन की कार्रवाई, फीडबैक सेल से मिले इनपुट पर हुए सस्पेंड, चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदारों के वेरिफिकेशन में मांगे थे पैसे, पैसे मांगने की फीडबैक मिलने पर हुआ एक्शन, इंद्रापुरम, मसूरी थाने में तैनात पुलिस वालों पर कार्रवाई, सीपी जे रविंदर गौड़ ने शुरू किया था फीडबैक सेल

➡हापुड़- होटल में हादसे में युवक की मौत का मामला, हत्या की तहरीर पुलिस तीन दिन दबाकर बैठी, हादसे की तहरीर को मात्र 4 घंटे में दर्ज किया, परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने में पुलिस की रुचि, 5 दिन बाद भी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस, आरोपी नाबालिग कार चालक को बचाने में जुटी पुलिस, CDR में नहीं मिला मृतक, आरोपियों में संबंध- पुलिस, थाना बाबूगढ़ के राजा जी होटल का मामला.

➡संभल – रेलवे इंजिनियर विभाग कार्यालय पर छापा, गाजियाबाद सीबीआई का कार्यालय पर छापा , वित्तीय अनियमितत मामले में CBI की छापेमारी, भुगतान के बदले रिश्वत की शिकायत पर रेड, IOW और AEN कार्यालय में खंगाले दस्तावेज, छापेमारी में कुछ अभिलेख किए टीम ने जब्त, सहायक अभियंता से घंटों पूछताछ, साथ ले गई टीम, रेलवे ट्रेक पर कार्य के भुगतान का बताया जा रहा मामला, चंदौसी रेलवे कार्यालय का मामला

➡बुलंदशहर- दलित युवकों को ठाकुर समाज के लोगों ने पीटा, पिटाई से बालवीर, कुंवर पाल गंभीर रूप से घायल, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़ित के घर के आगे लगे बल्ब को भी तोड़ा, लाठी डंडों से लैस आरोपियों ने जमकर किया तांडव, थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के रामबास का मामला

➡मेरठ – घर लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, पिता को बचाने पहुंचे बेटे को भी बुरी तरह पीटा, बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडे, तमंचे से बोला हमला, तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ घायल किया, बीच सड़क दबंगों ने पिता पुत्र को बुरी तरह पीटा, युवक को मरा समझ सड़क पर छोड़ गए दबंग, पुलिस ने दबंग आरोपियों की तलाश की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र गैस गोदाम के पास हुई घटना

➡अलीगढ़ – बेसिक शिक्षा विभाग में 85 लाख की अनियमितता, अलीगढ़ शिक्षा विभाग में जेम पोर्टल से खरीददारी नहीं, सीडीओ की जांच में 85 लाख की गड़बड़ी आई सामने, 2 वर्ष में कराए गए मरम्मत, सौंदर्यीकरण में अनियमितता, डीएम ने एडीएम प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, फाइनेंशियल अधिकारी, अन्य पर होगी कार्रवाई- डीएम

➡मेरठ – घर लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, पिता को बचाने पहुंचे बेटे को भी बुरी तरह पीटा, बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडे, तमंचे से बोला हमला, तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ घायल किया, बीच सड़क दबंगों ने पिता पुत्र को बुरी तरह पीटा, युवक को मरा समझ सड़क पर छोड़ गए दबंग, पुलिस ने दबंग आरोपियों की तलाश की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र गैस गोदाम के पास हुई घटना

➡कानपुर- चेकिंग में पुलिस की हत्यारोपियों से मुठभेड़, मुख्य हत्यारोपी इरफान के पैर में लगी गोली, इरफान, साथी रोहित को पुलिस ने अरेस्ट किया, इरफान ने गवाह की अपहरण कर हत्या की थी, साथियों संग हत्या कर शव नहर में फेंका था, 12 जुलाई को मृतक विमल की गवाही होनी थी, शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पश्चिम पारा थाना पुलिस की रमईपुर में कार्रवाई.

➡मेरठ- प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल किया, अलग अलग आईडी से वीडियो किया वायरल, विरोध करने पर प्रेमी ने तेज़ाब डालने की दी धमकी, डरी सहमी युवती का घर से निकलना हुआ दुश्वार, SSP ने निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए.

➡ललितपुर- ललितपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बूढ़ी, खिरीया गांव में कई मकान हुए धराशायी, खेतों में पानी से सोयाबीन की फसल बर्बाद, महरौनी तहसील क्षेत्र में ज्यादा नुकसान का अनुमान, ग्रामीणों क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बारिश से उटारी,भवानी,जमडार बांध खोले गए गेट.

➡झांसी- छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना, झांसी रेलवे स्टेशन पर सूचना मिलने से अफरातफरी, दिल्ली कंट्रोल रूम को अनजान नंबर से फोन आया, स्टेशन से यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, ट्रेन को यात्रियों से खाली कराकर कराई गई जांच

➡श्रावस्ती – पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा, फोन कर बुलाया, फिर बेरहमी की मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, थाना सोनवा क्षेत्र लक्ष्मन नगर चौराहे की घटना.

➡पीलीभीत- ओवरटेक के दौरान 3 वाहनों की आपस में भिड़ंत, ऑटो, बोलेरो कार और ट्रक की आपसी भिड़ंत, कार खाई में जा पलटी, ऑटो के उड़े परखच्चे, कार में बैठे चार लोग घंटों फंसे रहे,, ऑटो चालक सहित 6 लोग घायल, ट्रक चालक फरार, थाना गजरौला क्षेत्र के NH730 की घटना

➡हापुड़ – फैक्ट्री में बिना अनुमति सामान बेचने पर केस दर्ज , फैक्ट्री मालिक ने 6 पर धोखाधड़ी का केस कराया दर्ज, आरोपियों ने बिना अनुमति चोरी छुपे बेच दिया सामान, फैक्ट्री मालिक की बिना अनुमति के बेच दिया सामान, यूपीएसआईडीसी टाइडा इंपेक्स PVT LTD फैक्ट्री का मामला.

➡दिल्ली- करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, विशाल मेगा मार्ट के तीसरी मंजिल तक फैली आग, तीसरी मंजिल पर अभी भी देखा जा रहा धुंआ, ग्राउंड फ्लोर, पहली,दूसरी मंजिल की आग बुझाई

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.