लखनऊ20मई*लड़की से शादी करवाकर बनाया ठगी का शिकार
लखनऊ महानगर निवासी दयानन्द खन्ना ने अपने लड़के संजय खन्ना की शादी 29 जनवरी 2001 में स्व0 आरएन कपूर की पुत्री अर्चना कपूर के साथ सभी रश्मों रिवाज के अंतर्गत अर्चना कपूर की माँ श्रीमती रंजना कपूर इंद्रानगर लखनऊ निवासी ने की थी।
इसके बाद जब लड़की शादी में विदा होकर ससुराल गयी और वहाँ से वापस आने के बाद लड़की ने लड़के के नपुंसक होने की बात जब अपने घर बालो को बतायी तो सभी के पैरों तले से मानो जमीन खसक गयी।
इसके बाद जब मायके पक्ष से जब कोर्ट में विवाद दाखिल किया गया परन्तु उनके पैसे की दमखम के आगे केश की सुनवाई सही तरीके से नही हो पा रही है।
इसके पूर्व सीतापुर निवासी राकेश कुमार मेहरोत्रा ने अपनी पुत्री मीता मेहरोत्रा की शादी वर्ष 5 दिसम्बर 1995 में इसी लड़के के साथ 5 लाख कैश व 5 लाख का दहेज देकर की थी उनके साथ भी लड़के वालों ने यही धोखेबाजी सीतापुर बालो के साथ भी की थी।
इंद्रानगर निवासी अर्चना कपूर ने चैनल के माध्यम से ये मांग की है सीएम योगी जी ऐसे धोखेबाज व दहेज लोभी भेड़ियो को सबक सिखाने का काम करे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त एवं कोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया।
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25* PK ने करगहर सीट से चुनाव लड़ने की खबरों पर दिया जवाब, बोले – अगर पार्टी तय करती है कि मुझे चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी करने पर कार से कल 184 . 620 मी विदेशी शराब बरामद /थाना अध्यक्ष