लखनऊ2नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- LDA में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए विशेष कैम्प , LDA वीसी ने शिविर आयोजित करने के आदेश दिए, 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा निबंधन शिवि, प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में लगेगा शिविर, पहले 10 दिनों में LDA अधिकारी दस्तावेज तैयार करेंगे, 3 दिनों में रजिस्ट्री विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी
➡लखनऊ- रिटायर्ड PPS ऑफिसर्स एसोसिएशन का अधिवेशन, बड़ी संख्या में रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे, समस्याओं और मुद्दों पर हुआ अधिवेशन में मंथ, पेंशन से लेकर कई विषयों पर बैठक में हुई चर्चा
➡अम्बेडकरनगर- ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की, 7 किलो चांदी और कुछ सोना ले गए चोर, चोरी हुए आभूषण की 10 लाख की कीमत , कैमरे और डीवीआर भी उठा ले गए चोर, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , महरुआ थानाक्षेत्र के मंशापुर कुटी का मामला
➡कन्नौज- फर्जी फूड इंस्पेक्टर को दुकानदार ने दबोच, मिठाई का सैंपल भरने के नाम पर दे रही था धमक, खुद को फूड इंस्पेक्टर बता रौंब झाड़ने वाले को पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर लाई थाने, पुलिस ने पूछताछ के बाद शांति भंग में किया चालान, गुरसहायगंज कोतवाली की तिर्वा रोड का मामला
➡सीतापुर – घर से लापता किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, 18 घंटे बाद गांव के बाहर लटका मिला शव , पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महोली कोतवाली क्षेत्र के चौफरा गांव का मामला
➡हरदोई- डीएपी खाद की कालाबाजारी का मामला, राजस्व,कृषि अधिकारियों ने की छापेमारी , छापेमारी में भारी मात्रा में खाद बरामद, अभिलेखों की जांच पड़ताल में जुटे अधिकारी, कालाबाजारी की पुष्टि होने पर होगी कार्रवाई, हरिहरपुर-अजीजपुर के पास दुकान में छापेमारी
➡बांदा- एसडीएम अमित शुक्ला ने चकबंदी लेखपाल को पीटा , एसडीएम ने पीटने के बाद लेखपाल को बनाया बंधक , भवन निर्माण संबंधी मामले में लेखपाल को पीटा, मन माफिक आख्या न लगने से नाराज थे एसडीएम, चकबंदी लेखपाल विकास सिंह से नाराज थे एसडीए, पूर्व में MLA के साथ विवाद को लेकर चर्चा में आए थे SDM, पहले भी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर चुके हैं SDM , तमाम शिकायतों के बाद भी एसडीएम पर कार्रवाई नहीं, चकबंदी लेखपाल संघ ने कमिश्नर,DM से की शिकायत , जनपद की नरैनी तहसील का मामला
➡बहराइच – वन विभाग ने मार गिराया एक और भेड़िया, खेत में छिपे आदमखोर भेड़िए को किया शूट, आज डेढ़ साल की बच्ची को बनाया था निवाला, कैसरगंज कंदौली निवासी थी डेढ़ वर्षीय बच्ची , कैसरगंज के बभननपुरवा में मारा गया भेड़िया
➡जालौन – हिमनपुरा गाटा 240 खंड 1 में अवैध खनन जारी, खनन माफिया अंकित गुप्ता प्रशासन पर भारी, आधा दर्जन प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन, खनन निदेशक के आदेश की उड़ रही है धज्जियां, जालौन तहसील क्षेत्र में पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन
SDM, खनन अधिकारी का खनन माफिया को संरक्षण, NGT के आदेश को लागू नहीं करा पा रहा प्रशासन, अभैध्या इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कर रहा अवैध खनन
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, राजा, असजद गोली लगने से हुए घायल , एक पिस्टल, कार और तमंचे बरामद हुए, बैरियर तोड़कर पंचर हुई बदमाशों की कार, बदमाशों ने युवक पर बरसाई थीं गोलियां , दो दिन पहले युवक पर की थी फायरिंग
नगर कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ के पास मुठभेड़
➡ओवल- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20, तीसरे टी-20 मैच में भारत की जीत, भारत ने 5 विकेट से दी मात , भारत को मिला था 186 रनों का लक्ष्य, वाशिंगटन सुंदर ने खेली नाबाद 49 रनों की पारी, अब 1-1 की बराबरी पर हुई सीरीज
➡नोएडा – निजी अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन फटी, सप्लाई रुकने से मरीजों की हालत बिगड़ी, ICU में भर्ती 8 मरीजों की हालत बिगड़ी , अस्पताल प्रशासन में मचा अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड , मरीजों को दूसरे वार्ड में किया गया भर्ती
ऑक्सीजन लीकेज से अस्पताल में हड़कंप , फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 की घटना
➡आगरा – आलू बीज वितरण केंद्र पर किसानों का हंगामा , प्रकाश कोल्ड स्टोरेज पर किसानों का हंगामा, वितरण में उद्यान अधिकारी, स्टाफ पर आरोप, हंगामे के बीच आपस में भी टकराए किसान, सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीएम एत्मादपुर , किसानों को बराबर मात्रा में बीज कराया वितरित
➡बहराइच- कौड़ियाला नदी में नाव पलटने का मामला, NDRF,SDRF ने नदी से 2 शव और बरामद किए, 50 वर्षीय शिवनंदन,अज्ञात महिला का शव बरामद, 22 लोगों से भरी नाव पलटी थी,13 लोग सुरक्षि, 8 लापता लोगों में अबतक 2 शव बरामद हुए, NDRF,SDRF लापता 6 लोगों की कर रही तलाश, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना सुजौली क्षेत्र के कौड़ियाला नदी का मामला
➡फर्रुखाबाद – सुरेश खन्ना ने ढाईघाट मेले का किया शुभारंभ, जिला पंचायत शाहजहांपुर द्वारा होता है आयोजन , कुंभ में पुलिस ने किया ऐतिहासिक सहयोग- खन्ना, अखिलेश यादव का चश्मा नेगेटिव देखता है- खन्ना, ‘यूपी 8 सालों से रेवेन्यू सरप्लस प्रदेश बना हुआ है’
➡फिरोजाबाद- पति-पत्नी के विवाद ने तूल पकड़ा, पत्नी ने मायके पक्ष को बुलाया , मायका पक्ष ने पति को जमकर पीटा , ग्रामीणों ने मायके पक्ष से की मारपीट, ग्रामीणों ने मारपीट कर बंधक बनाया, पुलिस से भी अभद्रता करने का आरोप, थाना शिकोहाबाद के गांव चेहरई का मामला
➡हरदोई — ई रिक्शा चालक को पीटने का मामला,, ई रिक्शा चालक मुंशीलाल ने दी तहरीर, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस, पुलिस ने एक आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध हालत में युवक की मौत, मौत पर परिवार दो हिस्सों में बंटा, पिता बोले- ‘बहू ने जहर देकर मारा’, पत्नी का चचेरे ससुर पक्ष पर आरो, पत्नी का आरोप- ‘शराब में जहर मिलाया’, पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्ष भिड़े, घंटों हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला, मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर का मामला
➡आगरा – डंपर की टक्कर से 3 लोगों की मौत मामला, बाइक सवार गर्भवती सहित 3 की हुई थी मौत, पीड़ित परिजनों से मिले सांसद रामजीलाल सुमन , रामजीलाल सुमन ने शोक संवेदना व्यक्त की, पिनाहट ब्लॉक के केएड़ी गांव पहुंचे रामजीलाल
➡मैनपुरी – संदिग्ध हालत में महिला की मौत, मायका पक्ष का ससुराल पक्ष पर आरोप, ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप , पीट-पीटकर की गई हत्या- मायका पक्ष, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू , थाना औंछा के ग्राम थोरबा की घटना
➡हाथरस- हाथरस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, समारोह में 438 से अधिक जोड़ों की हुई शादी, कार्यक्रम में 22 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ , MLA अंजुला माहौर, वीरेन्द्र सिंह राणा रहे मौजूद, कार्यक्रम में डीएम और एसपी भी रहे मौजूद
➡वाराणसी- देव दीपावली पर होगी मां गंगा की महाआरती, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगी महाआरत, अमर शहीदों को दिया जाएगा भागीरथी सम्मान, 5 नवम्बर को है देव दीपावली का महापर्व, महापर्व पर काशी में दिखेगी राष्ट्रवाद की झलक, 25 लाख दीपों से सजेंगे काशी के गंगा घाट, दशाश्वमेघ घाट पर बनेगी इंडिया गेट की झांकी, वाराणसी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां तेज
➡कुशीनगर- SP केशव कुमार एक्शन मोड में, 36 उपनिरीक्षकों का रोका वेतन, सभी का अक्टूबर माह का रोका वेतन, विवेचनाओं का कम निस्तारण पर कार्रवाई, खड्डा में 7 उपनिरीक्षकों का रोका वेतन, तमकुहीराज 6, चौरा खास में 6 का वेतन रुका
➡पटना- पटना में पीएम नरेंद्र मोदी का रोडशो, दिनकर गोलंबर से उद्योग भवन तक रोडशो, बिहार चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का रोडशो
➡इटावा– मंडी प्रशासन की लापरवाही से नुकसान, बेमौसम बारिश से किसानों का धान सड़ा, 300 लाइसेंसधारी आढ़तियों के पास पक्की दुकानें, बारिश के पानी से भीगकर धान हुआ खराब, इटावा के भरथना मंडी समिति का मामला
➡मैनपुरी – आत्महत्या कर रहे युवक को बचाया गया, मेटा की सूचना पर पहुंची किशनी पुलिस , सुसाइड से जुड़ा पोस्ट फेसबुक पर किया था, प्रेम प्रसंग में बात कम होने पर उठाया कदम, पुलिस ने बचाकर युवक की काउंसलिंग की, थाना किशनी क्षेत्र के कुसमरा का मामला

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह