लखनऊ2अगस्त25*विधान सभा सत्र एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने विधान सभा परिसर का किया निरीक्षण*
विधान सभा सत्र एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने विधान सभा परिसर का किया निरीक्षण*
*विधान सभा गेट संख्या 5–7 के आस पास जल भराव की समस्या समाप्त होने पर नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग को दिया धन्यवाद*
*जहां भी जरूरी काम हैं वहां समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें अधिकारी:श्री ए के शर्मा*
लखनऊ, 02 अगस्त 2025
आगामी विधान सभा सत्र एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने आज विधान सभा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में चल रहे जल निकासी सहित अन्य साफ-सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि विधान सभा जो कि एक ऐतिहासिक भवन है इसमें और सड़क के बीच कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। विधानसभा के पिछले सत्रों में परिसर के अंदर जल भराव की स्थिति देखकर नगर निगम लखनऊ को इसका पूर्ण समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके पश्चात नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मिलकर परिसर के सब तरफ नालों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया की इस वर्ष की बरसात में अब तक विधानसभा और सचिवालय परिषद में बाहर से पानी नहीं गया है और इसके कारण परिसर के अंदर जलभराव नहीं हुआ है। इस कार्य के लिए नगर विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
More Stories
कानपुर नगर3अगस्त25*108 एम्बुलेंस में थी बच्चा बचाने की जद्दोजहद**चार घंटे की भागदौड़ के बाद हैलेट में मिली नई सांस*
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।