October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ2अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ2अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ2अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर🏵️सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- RSS के शताब्दी समारोह पर बोले सीएम योगी, संघ की स्थापना हिंदू जागरण का राष्ट्रद्वीप- CM, संघ ने भारत की सनातन पहचान सुनिश्चित की- CM, भारतीय आत्मा की पुकार से संघ का जन्म – CM, संघ संगठन नहीं भारत की आंतरिक चेतन का प्रतीक’, सद्भाव, सेवा, समर्पण, अनुशासन का केंद्र संघ – CM, संघ की शाखाएं राष्ट्रनिर्माण की कार्यशाला – CM, राष्ट्रीय कार्यों के लिए प्रेरक शक्ति है संघ – CM, संघ के पंच परिवर्तन सिद्धांत में ही सामाजिक समरसता

➡लखनऊ- दिवाली से पहले राज्य कर्मियों, पेंशनरों को सौगात, सीएम योगी ने डीए में 2% की वृद्धि को मंजूरी दी, 2% डीए बढ़ने से DA 53% से 55% हो गया, लगभग 16 लाख कर्मचारी,12 लाख पेंशनरों को लाभ, 14.82 लाख संविदाकर्मियों को 7000 तक का बोनस

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, सीएम ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, महात्मा गांधी ने जनआंदोलन का नेतृत्व किया- CM, स्वदेशी को महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया- CM, स्वदेशी आज सिर्फ खादी तक सीमित नहीं- CM, हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहे – सीएम, आज रक्षा उपकरणों का उत्पादन हो रहा- सीएम, हर सेक्टर में यूपी ने पहचान बनाई – सीएम, गांधी जयंती पर खादी पर 25% छूट- सीएम योगी, स्वदेशी का सिद्धांत आज भी प्रेरणादायक – सीएम, स्वदेशी से ही भारत समृद्ध बनेगा – सीएम योगी

➡हापुड़- बीमा रकम के लिए पिता की हत्या का मामला, आरोपी विशाल अब तक कर चुका है 14 शादियां, मेरठ की एक महिला कराती थी आरोपी की शादियां, 2 से 3 लाख रुपये लेकर कराती थी विशाल की शादी, मेरठ के आनंद अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल, पैसे लेकर विशाल को देते थे बीमा संबंधी दस्तावेज, बीमा रकम के लिए मां-बाप और पत्नी की हत्या की, हत्या कर हैवान विशाल ने हड़पे डेढ़ करोड़ रुपये, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही

➡रायबरेली- धर्म बदलकर युवती का शारीरिक शोषण, छोटू नाम बताकर हुसैन ने किया शोषण, 8 सालों तक शारीरिक शोषण का आरोप, निजी नर्सिंग होम में काम करते थे दोनों, नर्सिंग होम संचालक का भांजा है आरोपी, शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, पुलिस ने आरोपी हुसैन को किया गिरफ्तार, शहर कोतवाली के रेलवे अंडरपास से अरेस्ट

➡गोंडा- गोंडा के एडेड स्कूलों में शिक्षक भर्ती का मामला, स्वयं प्रकाश के बाद अब अनुपम पांडे पर मुकदमा, कोतवाली नगर में अनुपम पांडे पर जालसाजी का केस, रिश्तेदार के स्कूल में 4 कमरे बनवाने की डिमांड की, 2 साल में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 12 लाख, 12 लाख रुपए लेकर भी नहीं दिलाई नौकरी, 28 में किसी एक स्कूल में दिया नौकरी का हवाला, पैसा मांगने गए पीड़ित को डांट कर भगाया, बार-बार मांगने पर 1 लाख वापसी 11 लाख अभी बकाया, कोतवाली नगर में अनुपम पांडे पर 420 का मुकदमा

➡हापुड़- हापुड़ में हाईवे पर दिनदहाड़े हत्या की वारदात, ससुरालियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हाईवे पर पीट पीटकर हत्या से फैली सनसनी, युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, पत्नी से विवाद होने पर घर पहुंचा था सुसराल पक्ष, मारपीट के दौरान युवक को जहर देने का भी आरोप, मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच पड़ताल जारी, थाना हाफिजपुर के ईमटोरी की सनसनीखेज वारदात

➡मेरठ- रात में बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की, हजारों कैश, लाखों के सोने चांदी के जेवर चोरी, ताला लगाकर महिला बीमार मां को देखने गई थी, महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में चोरी

➡कुशीनगर- इनामी पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, पशु तस्कर को लगी गोली, हुआ गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद, शातिर पशु तस्कर है सुग्रीव कुशवाहा, 25 हजार का इनामी था पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा, चौराखास थाने के घोड़ाघाट पुल पर हुई मुठभेड़

➡बरेली- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, अवैध संबंधों के कारण पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी ममता, प्रेमी कैलाश और साथी राहुल गिरफ्तार, 8 सितंबर को हत्या कर खाई में फेंक दिया था शव, मृतक की मां की तहरीर पर केस का किया खुलासा, शाही थाना क्षेत्र के खरसेनी गोहाना गांव का था मृतक

➡बरेली- सीएम के भाषण का वीडियो एडिट कर की टिप्पणी, वसीम ने वीडियो को अपनी फेसबुक पर किया शेयर, वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन ने जताया विरोध, आरोपी वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार, हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया आरोपी वसीम, फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड गांव का निवासी है युवक

➡गाजियाबाद- मकान में रखे गए अवैध पटाखे बरामद, स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच की छापेमारी में खुलासा, शहर के बीचो-बीच चल रहा था बारूद का गोदाम, रेड में 20 क्विंटल से अधिक आतिशबाजी बरामद, दिल्ली, एनसीआर में आतिशबाजी बिक्री पर है रोक, घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में था बारूद का गोदाम, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह, टीम ने की कार्रवाई

➡रायबरेली- मनचले को ग्रामीणों ने सिखाया सबक, खंभे से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, डंडों से मनचले को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने साहिल को पकड़ा, सलोन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

➡इटावा- सपा नेता कुलदीप गुप्ता पर गंभीर आरोप, पूर्व चेयरमैन ने DM,SSP से लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी सफाई, उच्च स्तरीय जांच की मांग की, राजीव यादव आत्महत्या प्रकरण, 26 सितंबर को यमुना नदी में कूदकर दी जान, प्रमोशन न मिलने से थे परेशान, बेटे सिद्धार्थ की शिकायत पर दर्ज हुआ केस, कुलदीप गुप्ता सहित 5 लोगों पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप, कुलदीप गुप्ता पर घोषित हुआ इनाम, SSP ने की 25,000 इनाम की घोषणा, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता भी नामजद

➡झांसी- नदी में डूबते ट्रैक्टर को बचाते किसान, ट्रैक्टर को नाव पर रखकर ले जा रहे थे, नाव भारी ट्रैक्टर के वजन से डूबने लगी, नाव पर बैठे किसान तुरंत पानी में कूदे, किसानों ने नाव स्थिर करने की कोशिश की, नाविक को भी मदद के लिए बुलाया गया, ट्रैक्टर सुरक्षित किनारे पहुंचा, वीडियो वायरल, झांसी की मऊरानीपुर तहसील का मामला

➡उन्नाव- पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव का ऑडियो वायरल, थाने पहुंचे फरियादी को धमकाते सुने गए कोतवाल, कोतवाल ने कहा- मैंने सांसद-विधायकों को जेल भेजा, तू किस खेत की मूली, समझता क्या है खुद को- ऑडियो, भूमाफियाओं के साथ काम करने के भी लगे हैं आरोप, उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡नागपुर- नागपुर में RSS का शताब्दी समारोह, समारोह में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रयागराज में विशाल महाकुंभ हुआ- भागवत, ‘पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों ने हत्या की’, हमले के बाद सेना ने शौर्य, पराक्रम दिखाया- भागवत, सुरक्षा के लिए हमें समर्थ बनना पड़ेगा- मोहन भागवत, देश में उपद्रवियों को पनपने नहीं देंगे- मोहन भागवत, संघ प्रमुख ने कहा- देश के अंदर भी संवैधानिक उग्रवादी, ट्रंप टैरिफ पर भी संघ प्रमुख भागवत ने दिया बयान, अंतरराष्ट्रीय संबंध जरूरी लेकिन मजबूरी नहीं- भागवत, स्वदेशी उपयोग करें, आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा- भागवत, हमें आत्मनिर्भर बनना होगा, स्वदेशी जरूरी है- भागवत