लखनऊ19जून25: बदायूं अच्छा हुआ में हनिमून मामने नहीं गया…
जिले में शादी के महज आठ दिन बाद नई-नवेली दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. परिवार ने जब गुमशुदगी दर्ज कराई तो पूरा मामला और भी चौंकाने वाला निकला. कुछ ही दिन बाद दुल्हन खुद प्रेमी संग कोतवाली पहुंची और साफ कहा अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. उसने प्रेमी संग जाने की मंशा जाहिर की और चली गई.
कोतवाली में दोनों परिवारों ने बैठकर शादी में दिए गए गहने, सामान और कपड़े आपस में लौटा दिए, लेकिन इस बीच जो सबसे मार्मिक दृश्य था… वो था उस नवविवाहित युवक का, जो कोतवाली में ही फूट-फूट कर रो पड़ा.

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।