लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*
*पुलिस के अनुसार*
*ये लोग कांवड़ियों का भेष धारण कर शिविरों में रुकते थे,वहां आराम कर रहे श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान चुराते थे।*
*पुलिस को लगातार इन संदिग्धों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।*
*14 जुलाई 2025 को विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ा,*
*पूछताछ में आरोपी अपनी उपस्थिति का कोई ठोस कारण नहीं बता पाए,* *गिरफ्तार आरोपियों में सुहैल उर्फ चौकस उर्फ शेरखान (22), आसिफ (20), अफसार (24), शाहिद (20) और आबिद शामिल हैं।*
*पुलिस ने पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा किया,सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,!*
*उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है,और यात्रा मार्ग पर विशेष सुरक्षा अभियान चला रही है..!!*
*बोल_बम..* 🚩
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए